WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। एक नई रिपोर्ट में नीलामी की तारीख और वीडियो का खुलासा किया गया है।
WPL 2026 ऑक्शन की तारीख तय! नोट कर लें वेन्यू, जानिए क्या हैं नियम

WPL 2026 Auction Date and Venue: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस बार का ऑक्शन नई दिल्ली में होने की संभावना है, हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक फ्रेंचाइजियों को औपचारिक नोटिस नहीं भेजा है।
डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन की संभावित तारीखें 26 और 27 नवंबर तय की गई हैं। पहले बताया गया था कि नीलामी 26 से 29 नवंबर के बीच होगी, लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तारीखें तय कर दी गई हैं। टूर्नामेंट में फिलहाल केवल पांच टीमें हैं और प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए नीलामी एक ही दिन में समाप्त होने की उम्मीद है।
डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियम
हर टीम को 5 नवंबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी। प्रत्येक टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों के वेतन इस प्रकार हैं:

- पहला खिलाड़ी: 3.5 करोड़ रुपये
- दूसरा खिलाड़ी: 2.5 करोड़ रुपये
- तीसरा खिलाड़ी: 1.75 करोड़ रुपये
- चौथा खिलाड़ी: 1 करोड़ रुपये
- पांचवां खिलाड़ी: 50 लाख रुपये
इस तरह पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने पर टीम के 9.25 करोड़ रुपये घट जाएंगे, जबकि कुल पर्स 15 करोड़ रुपये का है। बीसीसीआई के मुताबिक, "खिलाड़ियों को दी गई वास्तविक रकम अलग हो सकती है, लेकिन सैलरी कैप की गणना दिशानिर्देशों के अनुसार होगी।"
हर टीम 3 कैप्ड भारतीय, 2 अनकैप्ड भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी तक रिटेन कर सकती है। अनकैप्ड खिलाड़ी की गाइडलाइन प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है।
राइट टू मैच विकल्प
बीसीसीआई ने प्रत्येक टीम को 5 आरटीएम कार्ड्स का विकल्प दिया है। हालांकि आरटीएम का इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम ने कितने खिलाड़ी रिटेन किए हैं।
यदि टीम ने सभी 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, तो आरटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकती।
यदि टीम ने किसी को रिटेन नहीं किया है, तो टीम 5 आरटीएम कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकती है।
WPL 2026 टीम लिस्ट
- दिल्ली कैपिटल्स
- गुजरात जायंट्स
- मुंबई इंडियंस
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- यूपी वॉरियर्स
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल