फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

WPL 2026: डब्ल्यूपीएल 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद, रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी साफ हो गई है।

iconPublished: 07 Nov 2025, 08:09 AM
iconUpdated: 07 Nov 2025, 08:15 AM

WPL 2026 All Team Players Release List: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले, सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इससे ये साफ हो गया है कि मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा। इस बार, टीमों ने कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं जिन्होंने फैंस को चौंका दिया।

सबसे बड़ा झटका ये रहा कि कुछ दिन पहले ही विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय महिला टीम की कुछ खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। तो आइए, सभी टीमों द्वारा रिलीज की गई खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) से रिलीज हुई खिलाड़ी

  • रिलीज प्लेयर्स: मेग लैनिंग (कप्तान, ओवर्सीज), ऐलिस कैप्सी (ओवर्सीज), सारा ब्राइस (ओवर्सीज), मिनू मणि, अरुंधती रेड्डी, एन चरनी, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्थी, जेस जोनासन (ओवर्सीज), तनिया भाटिया, राधा यादव, टिटास साधु।

गुजरात जायंट्स (GG) से रिलीज हुई खिलाड़ी

  • रिलीज प्लेयर्स: लौरा वुलफार्ट, फीबी लिचफील्ड, हर्लीन देओल, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मानत कश्यप, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघारे, शबनम शाकिल, सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन (ओवर्सीज), डेनिएल गिब्सन (ओवर्सीज), प्रकाशिका नाइक।

मुंबई इंडियंस (MI) से रिलीज हुई खिलाड़ी

  • रिलीज प्लेयर्स: अमेलिया केर (ओवर्सीज), क्लो ट्रायन (ओवर्सीज), जिंतिमनी कोलिता, पूजा वस्त्राकर, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल (ओवर्सीज), अमनदीप कौर, एस. सजाना, कीर्थना बालानकृष्णन, नादिन डी क्लर्क (ओवर्सीज), संस्कारती गुप्ता, अक्षिता महेश्वरी।

RCB से रिलीज हुई खिलाड़ी

  • रिलीज प्लेयर्स: सब्बिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम (ओवर्सीज), आशा सोभाना, सोफी डिवाइन (ओवर्सीज), रेनूका सिंह, सोफी मोलिन्यू (ओवर्सीज), एकता बिष्ट, केट क्रॉस (ओवर्सीज), कनिका आहूजा, डैनी वायट (ओवर्सीज), प्रेमा रावत, वी. जे. जोशिथा, राघवी बिष्ट, जग्रवी पवार।

यूपी वॉरियर्स (UPW) से रिलीज हुई खिलाड़ी

  • रिलीज प्लेयर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अलाना किंग (ओवर्सीज), गौहर सुल्ताना, सायमा ठाकोर, शिनेल हेनरी (ओवर्सीज), ग्रेस हैरिस (ओवर्सीज), अंजलि सर्वानी, किरण नवगीरे, सोफी एक्लेस्टोन (ओवर्सीज), अरूशी गोयल, क्रांति गौड़, ताहलिया मैक्ग्रा (ओवर्सीज), चमारी अट्टापट्टू (ओवर्सीज), पूनम खेड़कर, उमा चेत्त्री, राजेश्वरी गायकवाड़, वृंदा दिनेश।

WPL 2026 मेगा ऑक्शन के लिए हर टीम के पास बची कुल पर्स राशि

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 6.15 करोड़ रुपये
  • मुंबई इंडियंस: 5.75 करोड़ रुपये
  • दिल्ली कैपिटल्स: 5.7 करोड़ रुपये
  • गुजरात जायंट्स: 9 करोड़ रुपये
  • यूपी वॉरियर्स: 14.5 करोड़ रुपये

Read More Here:

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन