गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा WPL 2026 का दूसरा मैच; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

WPL 2026 2nd Match Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2026 का दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

iconPublished: 10 Jan 2026, 01:43 PM
iconUpdated: 10 Jan 2026, 01:52 PM

WPL 2026 2nd Match Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की शुरुआत 09 जनवरी, शुक्रवार से हुई। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की। अब लीग का दूसरा मुकाबला 10 जनवरी, शनिवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के शुरुआती लीग मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जा रहे हैं। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में बेंगलुरु ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

कब होगा दूसरा मैच? (WPL 2026)

WPL 2026 का दूसरा मुकाबला 10 जनवरी, शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 3:30 बजे से होगी। यह शनिवार डबल हेडर का पहला मैच होगा। मुकाबले के लिए टॉस 3 बजे होगा।

WPL 2026

कहां होगा मैच?

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (WPL 2026)

मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

WPL 2026 2nd match

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

यूपी और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को जियोहॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके चलते आप मैच को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर लाइव देख पाएंगे।

मुकाबले के लिए यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड

मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डींड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।

मुकाबले के लिए गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड

एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।

Read more: Virat Kohli: विराट ने उतारी अर्शदीप सिंह की नजर, किंग कोहली की 'क्यूट' हरकत आपको भी बना देगी दीवाना; VIDEO

MI vs RCB: 65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर डी क्लर्क ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत; रोमांच कि सारी हदें हुई पार

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की टीस अब भी बरकरार, विल यंग ने वनडे सीरीज को लेकर किया बड़ा ऐलान