DC vs UPW Toss: यूपी वॉरियर्स ने गंवाया टॉस... दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मैच 14 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW) के बीच खेला जा रहा है।

iconPublished: 14 Jan 2026, 06:56 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 07:26 PM

WPL 2026 DC vs UPW Toss and Playing 11: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मैच बहुत रोमांचक होने वाला है। ये मैच 14 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ये ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ने ही डब्ल्यूपीएल 2026 में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है, जबकि दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। इसलिए, इस मैच को जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलेगी।

क्लो ट्रायॉन करेंगी डब्ल्यूपीएल डेब्यू

क्लो ट्रायोन इस मैच में डब्ल्यूपीएल में डेब्यू करने वाली हैं। उन्हें यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। ट्रायोन को डिएंड्रा डॉटिन की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19.68 की औसत से 1299 रन बनाए हैं, जिसमें एक हाफ-सेंचुरी भी शामिल है। उन्होंने 6.73 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट भी लिए हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स ने की नंदनी शर्मा की तारीफ

टॉस जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने नंदनी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "वो टीम की नई और बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं। कप्तान के लिए तो वो किसी खजाने से कम नहीं हैं। आप उन्हें कोई भी गेंद डालने को कहो, वो बिल्कुल सही जगह गेंद फेंकती हैं और उनमें हिम्मत भी है। यही चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।"

DC vs UPW प्लेइंग इलेवन

  • दिल्ली कैपिटल्स: लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वुलफार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान काप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिनु मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।
  • यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, क्लो ट्रायॉन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?