Pakistan: तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अपने घर लौटे विदेशी क्रिकेटर ने कहा कि अब वह कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।
"कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा... PSL 2025 स्थगित होने के बाद घर लौटे विदेश क्रिकेटर्स ने बताई आपबीती

Foreign Players After Leaving Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान में हालात काफी ज्यादा खराब हो गए थे, जिसके बाद बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था। इसके बाद अपने घर लौटे विदेशी क्रिकेटर्स में काफी डर का माहौल देखने को मिला। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने कहा कि अब वह कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। इसके अलावा एक विदेशी क्रिकेटर तो रोने लगा था।
दुबई के रास्ते लौटे विदेश क्रिकेटर्स (Pakistan)
बता दें कि सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि पाकिस्तान में पीएसएल के लिए मौजूद विदेशी क्रिकेटर्स दुबई के रास्ते घर लौटे। दुबई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली।
रिशद हुसैन ने बताई आपबीती (Pakistan)
बांग्लादेशी स्पिनर रिशद हुसैन ने क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट के हवाले से बताया, "विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम कर्रन.. सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई में लैंड होने के बाद मिचेल ने मुझसे कहा कि वह कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर ऐसी परिस्थिति में। कुल मिलाकर वह सभी डरे हुए थे।"
बच्चों की तरह रोने लगे थे टॉम कर्रन (Pakistan)
रिशद ने आगे बताया, "वह (टॉम कर्रन) एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है। फिर उन्होंने बच्चों की तरह रोना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोग लगे।"
दुबई पहुंचने के बाद रिशद हुसैन को भी आई राहत की सांस
टूर्नामेंट में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा रहे रिशद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद कहा, "अल्हम्दुलिल्लाह, हम एक संकट से उबरकर दुबई पहुंच गए हैं और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। दुबई में लैंड होने के बाद हमने सुना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला हुआ। यह खबर बहुत डरावनी और साथ ही दुखभरी थी और अब दुबई पहुंचकर हम राहत महसूस कर रहे हैं।"
Read more: