World Test Championship: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बड़ा बदलाव किया है। अब 2027 से काफी बड़े चेंज दिखने वाले है।
World Test Championship: आईसीसी ने एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया बदलाव, अगली बार दिखेंगे बड़े चेंज
Changes in World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का अगला चक्र अब पहले से कहीं बड़ा और रोमांचक होने जा रहा है। ICC ने हाल ही में हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फॉर्मेट में अहम बदलावों को मंजूरी दी है। अभी तक 9 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अब सभी 12 टेस्ट खेलने वाली टीमें हिस्सा लेंगी। इसका मतलब है कि अगली WTC साइकल में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की एंट्री तय मानी जा रही है।
वर्तमान में चल रही चौथी साइकल 2025 से शुरू होकर 2027 में समाप्त होगी। इसके बाद नई साइकल यानी 2027-2029 में यह बड़ा बदलाव लागू किया जाएगा। WTC का विस्तार न केवल छोटे देशों को मौका देगा बल्कि टेस्ट क्रिकेट को नई दिशा भी देगा।
World Test Championship में दिखेंगे बड़े बदलाव
ICC की बोर्ड मीटिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। अब तक WTC में 9 टीमों के बीच मुकाबले होते थे, लेकिन 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाली टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे उभरते क्रिकेट देश अब WTC का हिस्सा बनेंगे। इससे टूर्नामेंट का दायरा बढ़ेगा और छोटे देशों को बड़े मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।

World Test Championship: टू-टियर सिस्टम पर लगा ब्रेक
पिछले कुछ समय से ICC में टू-टियर सिस्टम को लेकर चर्चा चल रही थी, जिसमें 12 टीमों को दो डिवीज़न में बांटने और प्रमोशन-रिलेगेशन मॉडल अपनाने की योजना थी। हालांकि, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के विरोध और आर्थिक मॉडल पर असहमति के कारण यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।
World Test Championship: अब तक का सफर: तीन चक्र, तीन विजेता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसका पहला फाइनल 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जहां कीवी टीम ने खिताब जीता। दूसरे एडिशन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चैंपियन बना, जबकि मौजूदा (2025) चक्र में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
Read More: IPL Trade की खबरों के बीच बंद हुआ Ravindra Jadeja का इंस्टाग्राम अकाउंट, कहां गायब हुए जडेजा?
Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला