नीरज चोपड़ा के साथ इस भारतीय ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किया निराश, नहीं मिला कोई भी मेडल; जानिए किसने जीता गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 भारत के लिए निराशाजनक रही। नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, जबकि सचिन यादव चौथे नंबर पर रहकर महज 0.40 मीटर से मेडल चूक गए। भारत को इस बार खाली हाथ लौटना पड़ा।

iconPublished: 18 Sep 2025, 06:27 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 06:42 PM

World Athletics Championship Final 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 भारत के लिए निराशाजनक रही। भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में भारत के दोनों स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और सचिन यादव उतरे, लेकिन कोई भी मेडल नहीं ला सका। सचिन यादव मेडल के करीब पहुंचे थे, जो एक पायदान से मेडल चूक गए।

वहीं, टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फाइनल राउंड तक भी जगह नहीं बना पाए और 8वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट ने शानदार थ्रो करते हुए इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा का फीका प्रदर्शन

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस बार अपना जलवा नहीं दिखा पाए। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर फेंका, लेकिन यह दूरी फाइनल राउंड के लिए पर्याप्त नहीं रही। नीरज का यह प्रदर्शन उनके हालिया रिकॉर्ड्स के मुकाबले काफी पीछे रहा। बता दें कि नीरज ने इसी साल दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का भाला फेंककर सबको चौंका दिया था, लेकिन चैंपियनशिप में वे अपनी लय नहीं पा सके।

Neeraj Chopra stands on a stadium track, wearing a blue jacket with arms raised in celebration. A headband is visible on his head. Text overlays include

World Athletics Championship: सचिन यादव रहे चौथे स्थान पर

दूसरी ओर, भारत के युवा स्टार सचिन यादव ने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर का भाला फेंककर सबको उम्मीदों से भर दिया। यह उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो भी रहा। लेकिन मेडल की दौड़ में वे 0.40 मीटर से पीछे रह गए। अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, जिससे सचिन चौथे स्थान पर खिसक गए।

Sachin Yadav in a blue sleeveless athletic jersey with

World Athletcis Championship: गोल्ड जीता वाल्कॉट ने

इस मुकाबले में त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट ने 88.16 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर World Athletics Championship में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो से सिल्वर और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम इस बार कुछ खास नहीं कर सके और 10वें स्थान पर रहे।

Read More Here:

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

Follow Us Google News