Womens World Cup: न्यूजीलैंड को आईसीसी महिला विश्वकप के 24वें मुकाबले में हराकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आइए जानते है अंक तालिका का हाल।
Womens World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में रखा कदम, जानिए अंक तालिका का हाल

Table of Contents
Womens World Cup Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2025 के 24वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट की सबसे अहम जीत अपने नाम की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं बल्कि सेमीफाइनल की दौड़ में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था, और टीम ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने अपना नेट रन रेट भी बेहतर किया, जिसकी बदौलत अब वे सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। आइए जानते हैं, इस जीत के बाद अंक तालिका का हाल कैसा है।
Womens World Cup: क्या है अंक तालिका का हाल
आईसीसी महिला विश्वकप 2025 (Womens World Cup 2025) के सेमीफाइनल के समीकरण अब लगभग साफ हो चुके हैं। न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली थी। फिलहाल अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर मौजूद है।
Womens World Cup: कौन सी टीमें हुईं बाहर
वहीं, इस विश्वकप से अब चार टीमें अगले दौर में जगह नहीं बना पाई हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें, श्रीलंका की टीम छठे, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं।
Womens World Cup: भारत ने 53 रनों से जीता मुकाबला
इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 109 रन बनाए, जबकि प्रतीका रावल ने 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पूरी कोशिश की और कुछ बल्लेबाजों ने अहम योगदान भी दिया, लेकिन अंत में वे 271 रन ही बना सकीं। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 53 रनों से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
Read More Here: