Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम (Team India) ने विमेंस वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ दो में ही जीत मिली है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल लग रही है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल रास्ता, यहां समझें पूरा समीकरण

Team India Semi Final Qualification Scenario: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका ने भी इतने ही अंतर से हराया था। इस हार ने हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी कठिन कर दिया है।
सेमीफाइनल का समीकरण
चार मैचों में चार अंकों के साथ, भारतीय टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने टॉप तीन लीग मैचों में से कम से कम दो या तीन जीतने होंगे।

- सरल राह: अगर भारत अपने अगले तीनों मैच (इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ) जीत जाता है, तो वह 10 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
- मुश्किल राह: अगर भारत 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से हार जाता है, तो भी उसे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा। इस स्थिति में (8 अंक) सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अन्य टीमों से बेहतर नेट रन रेट रखना पड़ेगा।
Team India के बचे हुए मैच
- 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड
- 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड
- 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश
भारत महिला स्क्वॉड
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल