Women’s World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने गंवाया टॉस जिसके बाद टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
Women's World Cup 2025: फाइनल में टॉस हारते ही हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आंकड़े देख आप भी पीट लेंगे सिर
Women's World Cup 2025:आईसीसी महिला विश्वकप 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें इस फाइनल में आमने-सामने हैं, और दोनों ही पहली बार विश्वकप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी।
इस मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ा और मैच की शुरुआत में काफी देरी हुई। हालांकि, मौसम साफ होने के बाद शाम 5 बजे मुकाबला शुरू हो गया, और राहत की बात यह रही कि एक भी ओवर का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में भी टॉस गंवा दिया, जिसके साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड (Women's World Cup) दर्ज हो गया।
Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर गंवाया टॉस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर अब तक 9 में से 8 टॉस हार चुकी हैं। यानी, पिछले 11 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वह सिर्फ एक बार ही टॉस जीत पाई हैं।
Women’s World Cup 2025: भारत के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
इस फाइनल में टॉस हारने के साथ ही भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। महिला विश्वकप (Women's World Cup) के इतिहास में भारत अब एक ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। अगर इसका प्रतिशत के आधार पर विश्लेषण किया जाए, तो भारतीय टीम इस मामले में पहले स्थान पर पहुंच जाती है।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर