Women's World Cup के सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी? जानें मैच की सारी डिटेल्स

Team India: भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली बाकी 3 टीमें रहीं। ऐसे में फैंस ये बात जानने को बेकरार हो रहे हैं सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना किस टीम से होगा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Oct 2025, 09:34 AM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 09:44 AM

Women's World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम बनी। 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 53 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली बाकी 3 टीमें रहीं। वैसे मजेदार बात ये भी है कि वो वही 3 टीमें हैं, जिनके हाथों ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया लगातार अपने 3 मैच हारी है। ऐसे में फैंस ये बात जानने को बेकरार हो रहे हैं सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना किस टीम से होगा?

Team India
Team India

किस स्थान पर कौन सी टीम?

पॉइंट्स टेबल को देखें तो 6-6 मुकाबले खेल लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 6 मैचों में 10 अंक बटोर कर दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड का स्थान तीसरा है, जिसके 6 मैचों में 9 अंक हैं। वहीं भारतीय टीम (Team India) 6 मैच में 6 अंक लेकर टॉप फोर यानी सेमीफाइनल में जगह पाने वाली आखिरी टीम है।

सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी Team India?

अब सवाल ये उठता है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में किसका किस टीम से मुकाबला होगा? टीम इंडिया के सामने किसकी चुनौती होगी? महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है, जिसमें टीम इंडिया का खेलना तय है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला टेबल टॉपर टीम से होगा। अब वो ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, ये 25 अक्टूबर को पता चलेगा।

Team India पहला सेमीफाइनल खेलेगी या दूसरा?

वहीं टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है।

Read More: INDW vs NZW: ‘आसान नहीं था लेकिन…’ न्यूजीलैंड को हराने के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताई वापसी की कहानी, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

Women's World Cup 2025: भारत के अलावा इन टीमों ने किया क्वालिफाई, देखें कब से खेले जाएंगे विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच

Womens World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में रखा कदम, जानिए अंक तालिका का हाल