भारतीय टीम कर रही थी प्रैक्टिस तभी मैदान में घुस आया 'सांप', खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन; सब हुए हैरान

Team India: टीम इंडिया ने श्रीलंका पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर अचानक एक ऐसे मेहमान की एंट्री हुई जिसे देखकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Oct 2025, 09:42 AM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 09:56 AM

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया (Team India) ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया था। अब 5 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से है। ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर अचानक एक ऐसे मेहमान की एंट्री हुई जिसे देखकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।

Team India के प्रैक्टिस सेशन में निकला सांप

3 अक्टूबर की शाम कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। टीम जब तैयारी में जुटी थी, तभी मैदान पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया। ये सांप, जिसे स्थानीय लोग गरंडिया कहते हैं, स्टेडियम की नालियों और स्टैंड के पास देखा गया। हालांकि, श्रीलंका में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस स्टेडियम में सांप देखा गया हो। इससे पहले लंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे मैच के दौरान भी सांप मैदान पर आ चुका है।

Snake enters in cricket ground during Team India practice session
Snake enters in cricket ground during Team India practice session

क्या रहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रिएक्शन?

मैदानकर्मियों ने बताया कि यह सांप गैर-जहरीला है और आमतौर पर चूहों की तलाश में रहता है। उन्होंने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि यह सांप किसी के लिए खतरा नहीं है। बता दें, भारतीय खिलाड़ी उस समय सेंटर विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं, जब यह सांप दिखा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि खिलाड़ियों ने इस स्थिति में घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी के साथ देखा। उनके साथ मौजूदा कोचिंग स्टाफ और मीडिया कर्मी भी इस दृश्य को देखकर हैरान थे।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

रविवार को महाभिडंत है। बता दें कि, भारतीय महिला टीम से आज तक पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में जीत नहीं पाई है। दोनों टीमें साल 2005 से 2012 तक 11 बार आपस में टकराई हैं, लेकिन हर बार जीत टीम इंडिया की ही हुई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की इस बार भी भारतीय महिला टीम का ही पलड़ा भारी है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा जीत किसकी होती है।

Read More: हां भाई, आ गया स्वाद... पाकिस्तान के प्रीमियर बॉलर की BJP ने बजाई बैंड, शेयर किया ऐसा VIDEO; नहीं रुकेगी हंसी

AFG vs BAN: लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर बांग्लादेश ने जीती टी20 सीरीज, 2 विकेट से जीता मैच

Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान में मोहसिन नकवी का होगा सम्मान, सरकार द्वारा मिलेगा गोल्ड मेडल

AFG vs BAN: लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर बांग्लादेश ने जीती टी20 सीरीज, 2 विकेट से जीता मैच