Team India: टीम इंडिया ने श्रीलंका पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर अचानक एक ऐसे मेहमान की एंट्री हुई जिसे देखकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
भारतीय टीम कर रही थी प्रैक्टिस तभी मैदान में घुस आया 'सांप', खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन; सब हुए हैरान

Table of Contents
Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया (Team India) ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया था। अब 5 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से है। ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर अचानक एक ऐसे मेहमान की एंट्री हुई जिसे देखकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
Team India के प्रैक्टिस सेशन में निकला सांप
3 अक्टूबर की शाम कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। टीम जब तैयारी में जुटी थी, तभी मैदान पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया। ये सांप, जिसे स्थानीय लोग गरंडिया कहते हैं, स्टेडियम की नालियों और स्टैंड के पास देखा गया। हालांकि, श्रीलंका में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस स्टेडियम में सांप देखा गया हो। इससे पहले लंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे मैच के दौरान भी सांप मैदान पर आ चुका है।

क्या रहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रिएक्शन?
मैदानकर्मियों ने बताया कि यह सांप गैर-जहरीला है और आमतौर पर चूहों की तलाश में रहता है। उन्होंने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि यह सांप किसी के लिए खतरा नहीं है। बता दें, भारतीय खिलाड़ी उस समय सेंटर विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं, जब यह सांप दिखा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि खिलाड़ियों ने इस स्थिति में घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी के साथ देखा। उनके साथ मौजूदा कोचिंग स्टाफ और मीडिया कर्मी भी इस दृश्य को देखकर हैरान थे।
India hit the nets ahead of their #CWC25 match with Pakistan 🏏
— ICC (@ICC) October 3, 2025
Grab your tickets to catch the action LIVE ➡️ https://t.co/GfxlP1DQHD#INDvPAK pic.twitter.com/WxJfEyXsVd
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
रविवार को महाभिडंत है। बता दें कि, भारतीय महिला टीम से आज तक पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में जीत नहीं पाई है। दोनों टीमें साल 2005 से 2012 तक 11 बार आपस में टकराई हैं, लेकिन हर बार जीत टीम इंडिया की ही हुई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की इस बार भी भारतीय महिला टीम का ही पलड़ा भारी है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा जीत किसकी होती है।