Womens World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंच गई हैं, ये तय हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि ये चारों टीमें कौन हैं और उनके सेमीफाइनल मुकाबले कब और कहां होंगे।
विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल
Women's World Cup 2025 Semifinal Schedule: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 26वें मैच में हराकर अपने सेमीफाइनल स्थान को पक्का कर लिया। हालांकि 26 अक्टूबर को दो ग्रुप-स्टेज मैच अभी बाकी हैं, लेकिन उनके नतीजे पॉइंट्स टेबल में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेंगे।
टॉप टीम का मुकाबला चौथे नंबर वाली टीम से होगा। यानी 6 में 6 जीत के साथ ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा, जो चौथे पोजीशन पर है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। ग्रुप-स्टेज के बाकी मैचों के नतीजे से सेमीफाइनल की जोड़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सेमीफाइनल मैचों के डिटेल
- पहला सेमीफाइनल
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका
वेन्यू: बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
डेट: बुधवार, 29 अक्टूबर
टॉस टाइम: 2:30 दोपहर
मैच टाइम: 3:00 दोपहर

- दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया vs भारत
वेन्यू: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई
डेट: गुरुवार, 30 अक्टूबर
टॉस टाइम: 2:30 दोपहर
मैच टाइम: 3:00 दोपहर

कहां देखें विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच
आप ये नॉकआउट मैच ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी। अगर फ्री में देखना है तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल चालू करें।
सभी देशों की टीमें
- ऑस्ट्रेलिया: एलीसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलीज़ पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एशली गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ, जॉर्जिया वेरेहम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल
- साउथ अफ्रीका: लौरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, मरिज़ाने कप, अन्नेके बॉश, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, टुमी सेकुखुने, नोंकुलुलेको म्लाबा, मासबाटा क्लास, नोंडुमिसो शंगासे, कराबो मेसो, अन्नेरी डेरकसेन
- इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एम्मा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, एम अरलॉट, सारा ग्लेन, लिंसी स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, डैनिएल वायट-हॉज
- भारत: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हारलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चारानी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी, उमा चेत्री (विकेटकीपर)
Read More Here: