SA vs SL: वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच क्यों खेला 20-20 ओवर का टी20 मैच? यहां मिलेगा जवाब

Womens World Cup 2025 SA vs SL: महिला वनडे वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। वनडे होने के बावजूद मुकाबले को टी20 फॉर्मेट में खेला गया, जिसमें अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की।

iconPublished: 18 Oct 2025, 11:55 AM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 11:57 AM

Womens World Cup 2025 SA vs SL: इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला शुक्रवार (17 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच (SA vs SL) कोलंबो में खेला गया। 50 का यह मैच टी20 के रूप में खेला गया। ऐसा नहीं कि दोनों टीमें 20-20 ओवर में ऑलआउट हो गईं, बल्कि आधिकारिक तौर पर इस ODI मैच में दोनों टीमों के लिए 20-20 ओवर निर्धारित किए गए।

शुरुआत में तो मुकाबला 50 ओवर का ही था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 12 ओवर खेल लिए थे, तब तक यह मैच 50-50 ओवर का था। इसके बाद मैच को 20-20 ओवर का करना पड़ा। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

बारिश ने बिगाड़ा खेल (SA vs SL)

तो आपको बता दें कि मैच की पहली पारी के 12 ओवर के बारिश ने दखल दिया। श्रीलंका ने शुरुआती 12 ओवर में 2 विकेट पर सिर्फ 46 रन ही स्कोर किए थे। इसके बाद मैच 20-20 ओवर का हुआ। फिर श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका को मिला 121 रन का टारगेट (SA vs SL)

बारिश के कारण लागू हुए DLS Method के तहत अफ्रीका को 121 रनों का लक्ष्य दिया गया, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ 105 रन ही बनाए थे। श्रीलंका के लिए ओपनिंग पर उतरी विशमी गुणरत्ने ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए।

अफ्रीका ने 5.1 ओवर पहले जीता मैच (SA vs SL)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 14.5 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाकर 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। अफ्रीका ने 5.1 ओवर पहले ही जीत अपने खाते में डाली। टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 60* रनों की और ताजमिन ब्रिट्स ने 55* रन स्कोर किए।

Read more: टूट गया वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड! भारत की महिला क्रिकेटर ने 34 गेंदों में शतक लगाकर रचा इतिहास; देखें VIDEO

Afghanistan: पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स ने गंवाई जान, फजलहक ने जताया दुख; पाक के साथ ट्राई सीरीज से वापस लिया नाम

Mohammed Shami: अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को दिया जवाब, भारतीय गेंदबाज ने सिलेक्शन कमेटी पर उठाया था सवाल