Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। इस मुकाबले के बाद आइए जानते है अंक तालिका का हाल।
Womens World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, जानें टेबल का ताजा हाल

Table of Contents
Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम आमने-सामने आई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज़ में भारत को 3 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने मुकाबले में वापसी की कोशिश की, लेकिन अंततः यह मैच हार गई।
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत की लय जारी रखी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुँच गई है, वहीं भारत को बड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं, अब अंक तालिका की स्थिति कैसी है।
Womens World Cup: कैसा है अंक तालिका का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के बाद आईसीसी महिला विश्वकप 2025 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुँच गई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ था।

इंग्लैंड 3 में 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम 2 हार के बावजूद 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं साउथ अफ्रीका भी 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। हालांकि भारत ने एक मुकाबला अब ज्यादा खेल लिया है।
Womens World Cup: अंक तालिका के निचले भाग में कौन सी टीम मौजूद?
अंक तालिका के निचले हिस्से में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 3-3 मुकाबलों में 1-1 जीत के साथ क्रमशः 5वें और 6वें पायदान पर हैं। श्रीलंका ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं जीता है, लेकिन 1 अंक के साथ वे 7वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान की टीम शून्य अंकों के साथ अंतिम पायदान पर मौजूद है।
Womens World Cup: अंक तालिका के निचले भाग में कौन सी टीम मौजूद?
अंक तालिका के निचले हिस्से में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 3-3 मुकाबलों में 1-1 जीत के साथ क्रमशः 5वें और 6वें पायदान पर हैं। श्रीलंका ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं जीता है, लेकिन 1 अंक के साथ वे 7वें पायदान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम शून्य अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।