Women's World Cup सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान हुआ बाहर, भारत अब भी कर सकता है क्वालीफाई; समझें पूरा समीकरण

Womens World Cup 2025 India Qualification Equation: पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास महिला वनडे वर्ल्ड कप में जगह हासिल करने के पूरे चांस हैं।

iconPublished: 22 Oct 2025, 09:42 AM

Womens World Cup 2025 India Qualification Equation: इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) पाकिस्तान टीम बाहर हो गई। फातिमा सना की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 6 लीग मैच के बाद भी टूर्नामेंट जीत का खाता नहीं खोल सकी, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा। वहीं अब तक 5 में से 2 मैच जीतने वाली टीम इंडिया के पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है।

पाकिस्तान ने लीग स्टेज की चौथी हार बीते मंगलवार (21 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन से झेली। बताते चलें कि 6 लीग मैच खेल चुकी पाकिस्तान के 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। एलिमिनेट होने वाली टीमों पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश भी मौजूद है।

Womens World Cup 2025

टीम इंडिया के पास क्वालीफाई करने का पूरा मौका (Womens World Cup)

भारतीय टीम ने अब तक 5 लीग मैच खेल लिए हैं। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 2 और लीग मैचों में हिस्सा लेना है, जिसमें एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर को और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर के खिलाफ खेला जाएगा। दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम बगैर किसी रुकावट के सेमीफाइनल में कदम रख सकती है।

Womens World Cup

सिर्फ एक मैच जीतकर भी टीम इंडिया कर सकती है क्वालीफाई (Womens World Cup)

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ता है, तो इस हाल में भी उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत के पास 6 पॉइंट्स और बाकी टीमों से बेहतर नेट रनरेट हो जाएगा।

इन तीनों टीमों ने कर लिया क्वालीफाई

अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीका ने 6 लीग मैच खेल लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने तो 5-5 मैच ही खेले हैं।

Read more: Sarfaraz Khan: राजनीतिक गलियारों में गूंजा सरफराज खान का नाम, टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर सांसद ने उठाया सवाल

IND vs AUS: रोहित शर्मा और हर्षित राणा की छुट्टी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11

BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरा वनडे जीतकर बरकरार रखी सीरीज; 1 रन से मिली जीत