Shafali Verma: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। जिससे पहले ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
'भगवान ने मुझे अच्छा करने भेजा है...', शेफाली वर्मा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, मंधाना के साथ करेंगे ओपनिंग
Table of Contents
ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की एक फाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है। दूसरी टीम का पता लगाने के लिए आज यानी 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल खेलती नजर नहीं आएंगी।
उनकी जगह टीम में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को मौका दिया गया है। पूरे टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। सीधा सेमीफाइनल मैच खेलने वाली शेफाली वर्मा ने मुकाबले से पहले कहा कि भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है।
प्रतिका रावल की चोट, Shafali Verma को मिला मौका
शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल के चोटिल होने की वजह से मौका मिला है। दाएं हाथ की ये ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थी और इसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर होना पड़ा। शेफाली को अब टीम में एंट्री मिल गई है और उनका मानना है कि भगवान की कृपा से ही उन्हें सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिल रहा है।
क्या बोली Shafali Verma?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर आई शेफाली वर्मा ने खुलकर बात की है। शेफाली वर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर भगवान ने मुझे यहां भेजा है, तो मैं सर्वश्रेष्ठ इरादे से अपना बेस्ट करने की कोशिश करूंगी, और टीम की जरूरतों के हिसाब से प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।
With a fearless mindset and unshakable confidence, Shafali Verma looks to shine bright in CWC 25.💪🏻#CWC25 Semi-final 2 👉 #INDvAUS | THU, 30th OCT, 2 PM pic.twitter.com/ypr93u5fGB
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2025
वही करूंगी जो मैं सबसे अच्छा कर सकती हूं, और इसे सिंपल रखूंगी। मैं खुद को ‘शांत रहो’ और ‘खुद पर विश्वास रखो’ जैसी छोटी-छोटी बातें कहती रहूंगी। उम्मीद है कि ये बातें मददगार होंगी और मैं अभ्यास में अच्छा कर रही हूं, तो उम्मीद है कि मेरे लिए चीजें बेहतर होंगी।’
Shafali Verma said, “I believe God has sent me here to do something good. My father, my family, everyone were happy”. pic.twitter.com/hA4kVn6XyD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2025
Shafali Verma का क्रिकेट करियर
शेफाली ने अबतक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 567 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं, वनडे में उनके नाम 29 मैच में 644 रन दर्ज है। महिला वनडे में शेफाली ने अबतक 4 अर्धशतक जमाएं हैं। टी20 इंटरनेशनल में शेफाली के नाम 2221 रन दर्ज है।
सिर पर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, फिलिप ह्यूज की आई याद; शोक में खेल जगत