भारत की जीत से सेमीफाइनल की राह आसान? IND vs NZ से पहले जानें मुंबई का मौसम और पिच रिपोर्ट

Women's World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इससे भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

iconPublished: 23 Oct 2025, 12:57 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 12:59 AM

IND vs NZ Pitch and Weather Report: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले से गुजरना है।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट में अब तक तीन सीधे मैच गंवा दिए हैं, लेकिन सेमीफाइनल की रेस में वह अभी भी बनी हुई है। इस मैच में जीत हासिल करना भारत के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ब्लैक फर्न्स पर जीत से टीम की क्वालीफिकेशन की राह काफी आसान हो जाएगी।

पिच और मौसम की जानकारी

नवी मुंबई में पिछले दो दिनों से हुई बेमौसम बारिश का मुकाबले पर ज्यादा असर नहीं होने की उम्मीद है। शाम में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम लागू हो सकता है। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह हाई-स्कोरिंग मुकाबले के लिए आदर्श पिच बन जाएगी।

Women’s World Cup 2025 IND vs NZ weather and pitch report

पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमें

पॉइंट्स टेबल में भारत न्यूजीलैंड से आगे है। भारत 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.526 है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने 5 मैचों में से केवल एक जीता है, 2 हारे हैं और 2 में कोई परिणाम नहीं निकला है। न्यूजीलैंड 4 अंकों और -0.245 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पोजीशन पर है।

IND vs NZ संभावित प्लेइंग XI

  • भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
  • न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, सोफी डिविन, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़, जेस केर, रोजमेरी मेयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी