Women's World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के चौथे सेमीफाइनलिस्ट की पुष्टि हो गई है। यह कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम है। टूर्नामेंट का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया, जिसे भारत ने 53 रनों से जीत लिया।
सेमीफाइनल में पहुंची हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी, न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया; पढ़ें IND vs NZ मैच की फुल हाइलाइट्स

Table of Contents
IND vs NZ Highlights: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने यह मैच आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली और न्यूजीलैंड को बाहर कर दिया।
लगातार तीन करीबी मैच हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन इस अहम मैच में उसने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत ने यह मैच 53 रनों से जीत लिया।
स्मृति और प्रतिका ने रखी जीत की नींव
इस जीत की नींव रखी टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने। दोनों ने मिलकर 212 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पिच अच्छी थी और दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। मंधाना ने आक्रामक खेल दिखाया तो प्रतिका ने धैर्य से रन बनाए।
An 𝙤𝙥𝙚𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙘𝙩 for the record books 📚🔝
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025
Vice-captain Smriti Mandhana and Pratika Rawal become the first #TeamIndia pair to compile a 2️⃣0️⃣0️⃣-plus stand in ICC Women's Cricket World Cups! 🤝#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvNZ pic.twitter.com/42vUvaJahi
प्रतीक रावल ने 134 गेंदों पर 91.04 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 114.74 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए। पिछले मैच में चूकने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स को इस मैच में मौका दिया गया और उन्होंने तीसरे नंबर पर 76 रनों की तेज पारी खेलकर अपने चयन को सही साबित किया।
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए। बारिश के कारण, डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच को 49 ओवर का कर दिया गया। हालांकि, दूसरी पारी में फिर से बारिश के कारण मैच को 44 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इसके बाद, भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच 53 रन से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
IND vs NZ मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों का चला जादू
न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर, सूज़ी बेट्स और रोज़मेरी मेयर ने एक-एक विकेट लिया। भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौर ने दो-दो विकेट लिए। स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल ने एक-एक विकेट लिया।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल