बारिश बनाएगी रोड़ा या चलेगा बल्ला? विशाखापट्टनम में IND vs AUS भिड़ंत से पहले जानें पिच और मौसम का हाल

Women's World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विजय क्रम को तोड़ने के इरादे से उतरेगी।

iconPublished: 12 Oct 2025, 07:40 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 07:45 AM

IND vs AUS Pitch and Weather Report: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज, 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला ये लीग स्टेज का 13वां मैच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में अब तक भारत ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं, लेकिन एक मैच बेनतीजा रहा है।

टीम इंडिया को हार से सीखकर करनी होगी वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम दबाव को संभाल नहीं पाई थी, जिससे एक बार फिर बड़े मैचों में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं। आज भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गलतियों को सुधारना होगा। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीन बार हराया है, ऐसे में आज जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

विशाखापत्तनम पिच और मौसम रिपोर्ट

  • पिच रिपोर्ट: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को रास आती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने पर स्पिनरों को मदद मिलती है। मैदान पर औसत स्कोर 230 रन है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
  • मौसम का अनुमान: आज, 12 अक्तूबर को विशाखापट्टनम में दिन के समय बादल छाए रहने की संभावना है और 25% तक बारिश हो सकती है। हालांकि, शाम को ते बारिश की संभावना है, जिससे मैच में विलंब या बाधा आ सकती है।

IND vs AUS दोनों टीमें

  • भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, उमा छेत्री (विकेटकीपर), हार्लीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा।
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, अन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Read More Here:

Yashasvi Jaiswal Runout: शुभमन गिल नहीं अंपायर की गलती की वजह से टूटा यशस्वी जायसवाल का सपना? जानें पूरा मामला

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल