Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में सिर्फ 48 दिन का वक्त बाकी है। उससे पहले भारत में मैदान को लेकर बड़ा पेंच फंसता नजर आ रहा है।
भारत की मेजबानी वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बदलेगा शेड्यूल! स्टेडियम को लेकर फंसा पेंच

Womens World Cup 2025 Bengaluru Matches: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। विश्व कप में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में होंगे। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से सिर्फ 48 दिन पहले भारत में स्टेडियम को लेकर बड़ा पेंच फंस गया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी।
दरअसल, शुरुआत में टूर्नामेंट के कुल 5 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को दिए गए थे। लेकिन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को राज्य सरकार से मुकाबले होस्ट करवाने की परमीशन नहीं मिली, जिसके चलते टूर्नामेंट के कुछ हिस्से का या फिर पूरा शेड्यूल बदल सकता है।
तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट हो सकते हैं मुकाबले (Womens World Cup 2025)
क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चिन्नास्वामी की जगह मुकाबले केरल के तिरुवनंतपुरम में हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम इस मामले में सबसे आगे है। आगे बताया गया कि BCCI ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को सरकार से परमीशन लेने के लिए 2 दिन एक्ट्रा टाइम दिया था, लेकिन स्टेट बोर्ड उसमें सफल नहीं हो सका।

आधिकारिक बयान आना बाकी
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि एक या दो दिन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले ना होने को लेकर आधिकारिक एलान किया जा सकता है। हालांकि सभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। स्टेडियम बदलने के साथ टूर्नामेंट के शेड्यूल में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
चिन्नास्वामी में होना था पहला मैच
जारी किए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को खेला जाना था।

फाइनल मैच के लिए बेंगलुरु था सबसे आगे
गौरतलब है कि शेड्यूल जारी करते वक्त सिर्फ लीग मैचों के वेन्यू का एलान किया गया था। फाइनल सहित सभी नॉकआउट मैचों के वेन्यू की घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट में बताया गया कि 02 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी संभावित तौर पर बेंगलुरु में होना था, लेकिन फिर पाकिस्तान के चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में ढाला गया। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मैच कोलंबो में होगा।
रोहित शर्मा की फिटनेस पर आया ताजा अपडेट, हिटमैन ने तो सबकी बोलती ही बंद कर दी!