Women's World Cup 2025 से आया बड़ा अपडेट, सेमीफाइनल की पहली टीम हुई कंफर्म; किसके हाथ लगी बड़ी सफलता?

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वे क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है।

iconPublished: 17 Oct 2025, 10:07 AM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 10:19 AM

Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बांग्लादेश को हर विभाग में पछाड़ दिया।

एलिसा हीली और लिचफील्ड की जोड़ी ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने विरोधी टीम को कोई मौका ही नहीं दिया। हीली की शतकीय पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी। इस शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऐसा करने वाली वह टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है।

Women's World Cup: ऐसा रहा मुकाबले का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत कमजोर रही। ओपनर्स जल्द ही पवेलियन लौट गए और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। फिर भी रुबिया हैदर और शोभाना ने धैर्य के साथ पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए।

Georgia Wareham celebrates with Alana King and Phoebe Litchfield, Australia vs Bangladesh, Women's World Cup, Visakhapatnam, October 16, 2025

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। एलिसा हीली ने 113* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 20 चौके शामिल रहे। वहीं, लिचफील्ड ने 84* रन बनाए और दोनों ने मिलकर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कराई।

Women's World Cup: प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

वर्ल्ड कप (Women's World Cup) में अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में 4 जीत और 1 नो रिजल्ट के साथ 9 अंकों पर शीर्ष स्थान पर है। इंग्लैंड 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर (7 अंक) है, जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है, जिसे भी 4 में से 3 जीत मिली हैं। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है, जिसने 4 में से 2 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को अब तक एक-एक जीत मिली है, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं। पाकिस्तान फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है।

Ash Gardner celebrates a wicket with Alana King, Australia vs Bangladesh, Women's World Cup, Visakhapatnam, October 16, 2025

Women's World Cup: सेमीफाइनल की रेस और आगे की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब बाकी टीमें तीन बचे हुए सेमीफाइनल स्थानों के लिए संघर्ष में हैं। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टक्कर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने अगले मुकाबलों में लय बनाए रखने की कोशिश करेगा ताकि सीधे फाइनल तक का रास्ता आसान हो सके।

Read More: Team India: थक के चूर हुए इंडियन प्लेयर, फ्लाइट 4 घंटे लेट; ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान?

अब होगा कंगारूओं का काम-तमाम! AUS के खिलाफ पहले वनडे से पहले रोहित-कोहली ने साथ में की प्रैक्टिस, VIDEO में जमकर बहाया पसीना

‘उनके पास आजादी होगी…’ हाल में रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय स्टार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा पर की टिप्पणी