Harmanpreet Kaur: इस बार महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने का अच्छा मौका है। क्योंकि इस टूर्नामेंट के मैच भी भारत में खेले जाएंगे। यही वजह है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही हैं।
'कुछ बड़ा करना...' हरमनप्रीत के निशाने पर ICC वर्ल्ड कप खिताब, ट्रॉफी जीतने को बेताब टीम इंडिया

Women's ODI World Cup trophy unveiled: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ कर दिया है कि 2025 के वनडे महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का एकमात्र लक्ष्य खिताब जीतना है। वे घरेलू मैदान पर होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को 'सुनहरा मौका' मानती हैं और कहती हैं कि इसे किसी भी कीमत पर हाथ से नहीं जाने दिया जाएगा।
आपको बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच 30 सितंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाना है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Harmanpreet Kaur के निशाने पर ICC ट्रॉफी
सोमवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम मौजूद थी। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, "हम उस बाधा को तोड़ना चाहते हैं जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है और अपने देश के लिए कुछ बड़ा करना एक सपना होता है। जब भी मैं युवी भैया को देखती हूं, मुझे और प्रेरणा मिलती है।"
The countdown has begun!
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 11, 2025
We are now just 50 days away from ICC Women’s Cricket World Cup, 2025.
India previously hosted the Women’s @cricketworldcup in 1978, 1997 and 2013. #CWC25 pic.twitter.com/HEqoLflqqc
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज है अहम
भारत कई बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है, खासकर इंग्लैंड में 2017 का फाइनल अभी भी याद ताजा है, लेकिन खिताब जीतना अभी बाकी है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले 14 सितंबर से भारत मौजूदा चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बेहद अहम है। उन्होंने कहा, "उनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और इससे हमें अपनी स्थिति का अंदाजा होता है। हम कैंप में काफी मेहनत कर रहे हैं और इसके नतीजे भी दिख रहे हैं।"
भारत का वर्ल्ड कप 2025 शेड्यूल
- 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु), शाम 3:00 बजे
- 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो), शाम 3:00 बजे
- 9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (विशाखापट्टनम), शाम 3:00 बजे
- 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (विशाखापट्टनम), शाम 3:00 बजे
- 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड (इंदौर), शाम 3:00 बजे
- 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (गुवाहाटी), शाम 3:00 बजे
- 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश (बेंगलुरु), शाम 3:00 बजे
नॉकआउट मैच
- 29 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, शाम 3:00 बजे
- 30 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल (बेंगलुरु), शाम 3:00 बजे
- 2 नवंबर: फाइनल, शाम 3:00 बजे
Read More Here:
शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा