भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप मंडराए संकट के बादल, फंसा बड़ा पेंच; इंडिया-पाकिस्तान मैच भी मुश्किल में!

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम को अब तक राज्य सरकार से मैचों की अनुमति नहीं मिली है जिस वजह से बड़ा झटका लग सकता है।

iconPublished: 07 Aug 2025, 11:15 PM

World Cup in India: इसी साल 30 सितंबर से शुरू होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, लेकिन टूर्नामेंट से महज दो महीने पहले बेंगलुरु का प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम विवादों में घिर गया है।

दरअसल, इस वर्ल्ड कप (World Cup) का उद्घाटन मुकाबला 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है, लेकिन अभी तक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने राज्य सरकार से इन मैचों के आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार से इजाज़त न मिलना अब इस मैदान को टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है।

भगदड़ की घटना बनी चिंता की वजह

चिन्नास्वामी को वर्ल्ड कप (World Cup) में कुल 4 मुकाबले मिले हैं, जिनमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है। लेकिन जून में बेंगलुरु में हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद सरकार ने अब तक इस मैदान को हरी झंडी नहीं दी है। यही वजह है कि महाराजा टी20 जैसे घरेलू टूर्नामेंट को भी बेंगलुरु से हटाकर मैसूरू में कराना पड़ा।

M Chinnaswamy Stadium: History of venue and list of iconic moments, international matches played in Bengaluru - myKhel

KSCA ने मांगी अनुमति, सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

KSCA के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "हमने सरकार को पत्र भेजा है और अभी जवाब का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने मैचों को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है, इसलिए हम अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर सरकार को पूरी तरह आपत्ति होती, तो शायद महाराजा टी20 भी मैसूरू में नहीं कराया जाता।"

किन World Cup मुकाबलों पर मंडरा रहा है खतरा?

30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (उद्घाटन मैच)

3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश

दूसरा सेमीफाइनल: तारीख तय नहीं, लेकिन आयोजन स्थल चिन्नास्वामी

Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

Follow Us Google News