Hockey Asia Cup: महिला हॉकी एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
Women’s Hockey Asia Cup: पुरुषों के बाद महिलाओं का भी दबदबा, सिंगापुर को हराकर भारत ने किया ग्रुप-बी में टॉप

Women's Hockey Asia Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में सिंगापुर को 12-0 से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सुपर-4 में जगह पक्की की, बल्कि जापान को गोल अंतर के आधार पर पछाड़ते हुए ग्रुप-बी में टॉप भी किया।
भारत की जीत की नायिकाएं रहीं मुमताज़ खान और नवनीत कौर, जिन्होंने हैट्रिक लगाकर विपक्षी टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया। मुमताज़ ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल दागकर भारतीय टीम को बढ़त दिलाई और वहीं से मुकाबले का रुख एकतरफा हो गया। पहले क्वार्टर में ही भारतीय टीम ने चार गोल दागकर साफ कर दिया कि सिंगापुर के पास वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है।
Hockey Asia Cup: भारत का पूरे मुकाबले में रहा दबदबा
दूसरे क्वार्टर में भारत ने तीन और गोल जोड़े, जबकि तीसरे क्वार्टर में टीम ने चार बार गेंद को नेट में पहुंचाया। आखिरी क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए एक और गोल किया और मुकाबला 12-0 पर खत्म किया।
That's one way to wrap up the Pool stage! 👊#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/A2twzUoyTX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025
Hockey Asia Cup: शानदार रहा है अभी तक टूर्नामेंट
भारत का इस टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला था। टीम ने शुरुआत थाईलैंड पर 11-0 की बड़ी जीत से की थी। हालांकि, दूसरे मैच में जापान के खिलाफ भारत को कड़ी चुनौती मिली और वह रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। मगर सिंगापुर पर शानदार जीत ने गोल अंतर के लिहाज से भारत को बढ़त दिलाई और टीम ने ग्रुप-बी की शीर्ष पायदान पर कब्जा कर लिया।
Hockey Asia Cup: पुरुष टीम ने जीता खिताब
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया को फाइनल मुकाबले में हराया और छठी बार हॉकी एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम से भी उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद थी।
READ MORE HERE:
“ये शर्मनाक था…” इंग्लैंड के खिलाफ विशाल हार के बाद छलका साउथ अफ्रीका के कोच का दर्द