Chamika Karunaratne: श्रीलंकाई क्रिकेटर पर महिला ने अपने बच्चे का पिता होने का लगाया आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Chamika Karunaratne: एक महिला ने श्रीलंका के बॉलिंग ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने पर उसके 2 महीने के बच्चे के पिता होने का आरोप लगाया।

iconPublished: 24 Nov 2025, 12:44 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 12:59 PM

Chamika Karunaratne: श्रीलंका से क्रिकेट जगत के लिए बड़ी हैरानी भरी खबर सामने आई है। श्रीलंका के बॉलिंग ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने पर एक महिला ने उसके 2 महीने के बच्चे का बाप होने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि करुणारत्ने ने बच्चे की जिम्मेदारी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

महिला ने 23 नवंबर (रविवार) को सुनवाई में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात की। महिला ने बताया कि करुणारत्ने कोर्ट की सुनवाई में मौजूद नहीं थे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों और जज से कहा कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं।

चमिका करुणारत्ने के पिता होने पर 100 फीसद भरोसा (Chamika Karunaratne)

महिला जिसकी पहचान जाहिर नहीं की गई, उसने बताया कि श्रीलंकाई क्रिकेटर बच्चे की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही लेने में नाकाम रहे। इसके अलावा महिला ने कहा कि उसे 100 फीसद यकीन है कि करुणारत्ने बच्चे के जैविक यानी बायोलॉजिकल पिता हैं।

Chamika Karunaratne

महिला ने मजबूरन किया कोर्ट का रुख (Chamika Karunaratne)

डेली मिरर के अनुसार महिला ने कहा, "चामिका करुणारत्ने इस बच्चे के पिता हैं। उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, इसलिए मुझे पितृत्व परीक्षण (Paternity Test) की दरखास्त के लिए अदालत जाना पड़ा है। इस बच्चे को श्रीलंका में रहना है। मुझे पता है कि वह पिता हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी करे।"

चामिका करुणारत्ने का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Chamika Karunaratne)

गौरतलब है कि चामिका करुणारत्ने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 26 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इकलौते टेस्ट में करुणारत्ने ने 1 विकेट चटकाया और बैटिंग करते हुए 22 रन बनाए।

इसके अलावा वनडे की 23 पारियों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए और 24 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 451 रन बनाए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 42 पारियों में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने 24 विकेट अपने खाते में डाले और 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: टी20 के लिए हुआ टीम का एलान, वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

अब कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की तबीतय? सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट; आप भी जान लीजिए

Ashes 2025: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे मुकाबले से बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी