गुनहगार था हारिस रऊफ... तो सूर्यकुमार यादव पर क्यों चला ICC का डंडा! जानिए विवाद की पूरी जड़

ICC: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैचों के दौरान हुए हाई-वोल्टेज विवाद को लेकर आईसीसी ने कड़ा फैसला लिया है। हारिस राउफ पर दो मैचों का बैन लगाया गया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भी आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 11:37 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 11:38 PM

Why ICC punished Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में मैदान पर भावनाओं का उबाल ऐसा बढ़ा कि उसके असर की गूंज अब भी बनी हुई है। इन मैचों में हुए कुछ घटनाक्रमों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ को दो मैचों के प्रतिबंध की सजा दी है।

वहीं, भारतीय बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही दो डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए गए हैं। ये फैसला आईसीसी की एलीट पैनल के मैच रेफरीज द्वारा की गई सुनवाई के बाद लिया गया।

Suryakumar Yadav पर जुर्माने की वजह

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर कार्रवाई 14 सितंबर को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से जुड़ी है। मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।

  • आईसीसी ने इसे कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन माना, जो क्रिकेट के खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार से संबंधित है।
  • चूंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव रहा है, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस कदम को भावनात्मक और राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा गया।

हारिस रौफ को मिला बैन

दूसरी ओर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैच के दौरान बार-बार ऐसे इशारे करते दिखाई दिए जिन्हें भड़काऊ माना गया। भारतीय फैंस द्वारा “कोहली, कोहली” के नारे लगाए जाने पर रऊफ ने अपने हाथों से ‘6-0’ का इशारा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इतना ही नहीं, रऊफ ने हवाई जहाज के उतरने जैसा एक जेश्चर भी किया, जिसे कई भारतीय फैंस ने अपमानजनक और भावनात्मक बताया। मामला आईसीसी तक पहुंचा और इसे स्पष्ट रूप से आक्रामक और उकसाने वाले व्यवहार की श्रेणी में रखा गया, जिसके चलते उन पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन

यह बात याद रखने लायक है कि एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तीन बार हुई और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ