हारिस रऊफ के साथ ICC ने जसप्रीत बुमराह को क्यों दी सजा? एशिया कप से जुड़ा है मामला, जानें पूरा विवाद

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हारिस राउफ पर दो वनडे मैचों का बैन लगा दिया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी आईसीसी ने चेतावनी दी है। फैंस अब इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि बुमराह को किस गुनाह के लिए चेतावनी दी गई है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 10:45 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 10:48 PM

Why ICC punished Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस यादगार जीत के बीच एक ऐसा विवाद सामने आया, जिसने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सीधे आईसीसी की सजा तक पहुंचा दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अनुशासनहीन व्यवहार का दोषी मानते हुए आधिकारिक चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डेमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है।

क्या था Jasprit Bumrah का अपराध?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। ये अनुच्छेद ऐसे व्यवहार पर लागू होता है जो खेल की गरिमा को कम करता हो। माना जा रहा है कि ये कार्रवाई बुमराह द्वारा पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ को आउट करने के बाद उनके जश्न से जुड़ी है:

With Haris Rauf Why ICC punishes Jasprit Bumrah, what happened in Asia Cup 2025 Final
  • जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में रऊफ को आउट करने के बाद, खुशी में हरिस रऊफ के ही ट्रेडमार्क 'जेट' सेलिब्रेशन की नकल की थी।
  • जसप्रीत बुमराह ने आधिकारिक चेतावनी और एक डेमेरिट पॉइंट की सजा को स्वीकार कर लिया, जिससे मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

हारिस रऊफ पर भी हुई सख्ती

ये भी ध्यान देने वाली बात है कि इसी मैच में हारिस रऊफ को भी इसी तरह के अपराध के लिए दंडित किया गया। रऊफ पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उन्हें दो डेमेरिट पॉइंट मिले। कुल चार डेमेरिट पॉइंट होने के कारण रऊफ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैचों से बाहर बैठना पड़ा था।

एशिया कप 2025 का फाइनल कब खेला गया?

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया। गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने हुए थे और तीनों बार भारत ने जीत हासिल की थी।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ