Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल भले ही इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी और मस्तीभरे अंदाज के कारण वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में चहल और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Yuzvendra Chahal फिर से करने वाले हैं शादी? वायरल VIDEO में जिगरी दोस्त ने कही ऐसी बात; सुनकर हो जाएंगे हैरान

Yuzvendra Chahal and Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही इस समय मैदान से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार बनी रहती है। कभी अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर तो कभी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के कारण, चहल हमेशा चर्चा में रहते हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी "शादी" और अपने पुराने साथी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ एक मज़ेदार वीडियो को लेकर। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
Yuzvendra Chahal फिर से करने वाले हैं शादी?
ये वीडियो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह और शिखर धवन एक रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चहल मजाकिया अंदाज में शिखर धवन से कहते हैं, “पापा मेरी शादी।” इस पर धवन कहते हैं, "तेरी शादी करवा देंगे बेटा, लेकिन पहले मेरी शादी हो जाए।" इसके बाद शिखर धवन कहते हैं, "ये है तेरी तीसरी मां।" इस वीडियो में धवन ने सोफी शाइन को अपनी तीसरी मां बताया।
View this post on Instagram
फैंस के मजेदार रिएक्शन
फैंस भी इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इन दोनों से सीखो, जिंदगी में चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न हो, चेहरे पर मुस्कान जरूरी है।" वहीं एक अन्य ने मजाक में लिखा, "चहल भाई, शादी से पहले सोच लो, पिछली बार डांस में फंस गए थे!"
दोनों क्रिकेटर की निजी जिंदगी
शिखर धवन ने साल 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया था और अब वे सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम हाल ही में आरजे महवश से जोड़ा गया है। उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा ले रही हैं, जहां उन्होंने चहल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल