वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता को लेकर भले ही समय-समय पर सवाल उठते रहे हों, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग का मानना है कि यह प्रारूप आज भी उतना ही अहम है। भारत दौरे से पहले यंग ने साफ किया कि वनडे क्रिकेट का अपना अलग महत्व और पहचान है, क्योंकि इससे जुड़े बड़े टूर्नामेंट इसका कद खुद-ब-खुद ऊंचा कर देते हैं।

भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जिनकी शुरुआत रविवार को पहले वनडे से होगी। टी20 विश्व कप और फिर आईपीएल की वजह से भले ही वनडे सीरीज की चर्चा कम हो गई हो, लेकिन यंग इसे बड़े परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं और इसे पूरी गंभीरता से लेने के पक्ष में हैं।

Will Young ने बताया वनडे क्रिकेट आज भी बेहद अहम

विल यंग (Will Young) ने कहा कि वनडे प्रारूप आज भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जुड़े हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि जब टी20 विश्व कप बिल्कुल सामने हो, तो स्वाभाविक है कि वनडे सीरीज का महत्व थोड़ा कम आंका जाए, लेकिन देश के लिए खेलने की भावना हमेशा सर्वोपरि रहती है। यंग के मुताबिक वनडे, टेस्ट और टी20 से अलग चुनौती पेश करता है और शायद इसी वजह से इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।

Will Young was picked ahead of Devon Conway, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 2, 2025

टेस्ट जीत को टॉनिक की तरह इस्तेमाल करेगा न्यूजीलैंड

यंग (Will Young) ने भारत के पिछले दौरे पर मिली टेस्ट सीरीज जीत को टीम के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उस ऐतिहासिक सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में किया गया प्रदर्शन उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक था और टीम उसी जीत को ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करना चाहेगी। यंग का मानना है कि आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरना ही किसी भी सीरीज में सफलता की कुंजी है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार अब भी याद

विल यंग (Will Young) ने स्वीकार किया कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार अब भी याद है, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि इसे बदले की भावना से नहीं देखा जा रहा। उनके मुताबिक वह मुकाबला अलग परिस्थिति और अलग टीम संयोजन का था, इसलिए मौजूदा सीरीज से उसका सीधा संबंध नहीं है। यंग ने कहा कि जैसे ही मैच शुरू होगा, पूरा फोकस सिर्फ मौजूदा चुनौती पर रहेगा।

Will Young and Will O'Rourke combined for the dismissal of Shreyas Iyer, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 2, 2025

युवा खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं और यंग (Will Young) का मानना है कि ऐसे दौर में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी। उन्होंने कहा कि टीम में बदलाव होना स्वाभाविक है और ‘ब्लैक कैप्स’ पिछले कुछ वर्षों से इसी स्थिति से गुजर रही है। ऐसे में अनुभव और युवाओं का संतुलन बनाए रखना ही टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है।