दिल्ली में विराट कोहली और लियोनल मेसी की होगी मुलाकात? ऐतिहासिक पल के इंतजार में अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस के बीच हलचल तेज

Lionel Messi Event: इस समय भारतीय खेल जगत में सबसे बड़ा चर्चा का विषय विराट कोहली और लियोनेल मेसी की संभावित मुलाकात है, क्योंकि दोनों दिग्गज अभी दिल्ली में हैं।

iconPublished: 15 Dec 2025, 04:20 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 04:30 PM

Will Virat Kohli And Lionel Messi Meet in Delhi: भारतीय खेल जगत में इन दिनों एक ही चर्चा सबसे ऊपर है, क्या विराट कोहली और लियोनल मेसी की दिल्ली में ऐतिहासिक मुलाकात होने वाली है?

दुनिया के दो सबसे बड़े स्पोर्ट्स सितारों का एक ही समय पर राजधानी में होना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है। इसी वजह से अरुण जेटली स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस संभावित मुलाकात को लेकर उत्सुकता चरम पर है।

कोहली और मेसी की होगी मुलाकात?

फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) सोमवार, 15 दिसंबर को अपनी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत नई दिल्ली पहुंचे। इससे एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली में नजर आए थे। दोनों की मौजूदगी ने फैंस के बीच उम्मीद जगा दी कि शायद इस दौरे में क्रिकेट और फुटबॉल की दुनिया के दो दिग्गज एक-दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं।

क्यों उठी ये चर्चा?

विराट कोहली के दिल्ली पहुंचते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया। फैंस एयरपोर्ट के वीडियो, तस्वीरें और पुराने इंटरव्यू शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि अब तक कोहली और लियोनल मेसी (Lionel Messi) की मुलाकात को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सिर्फ अटकलों ने ही माहौल गरमा दिया है।

Virat Kohli

Lionel Messi का अब तक का दौरा

ये ध्यान देने वाली बात है कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) का भारत दौरा अब तक मिला-जुला रहा है। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका इवेंट अव्यवस्था के कारण सिर्फ 22 मिनट बाद ही अचानक खत्म हो गया, जिससे फैंस निराश हो गए। हालांकि, हैदराबाद और खासकर मुंबई में माहौल काफी बेहतर था, जहां मेसी की मौजूदगी ने खेल प्रेमियों को खुशी दी। मुंबई में, मेसी ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और भारतीय फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री से मुलाकात की।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?