टी20 विश्व कप 2026 में खेलेंगे तिलक वर्मा? सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs NZ: चोट की वजह मैदान से दूर तिलक वर्मा क्या आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में वापसी करेंगे? सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान दिया अपडेट।

iconPublished: 31 Jan 2026, 07:13 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 08:05 PM

Update on Tilak Varma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच केरल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपना पहला बोल्ड स्टेटमेंट देने की कोशिश करेगी। इसी कारण टीम इंडिया ने एक मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारी है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, लेकिन तिलक वर्मा अब भी टीम से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक तिलक वर्मा चोट के कारण इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है।

Tilak Varma celebrates his fifty, India vs South Africa, 2nd T20I, New Chandigarh, December 11, 2025

Tilak Varma की फिटनेस पर आया अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले के टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया उनका इंतज़ार कर रही है। वे अभी अभ्यास मुकाबले खेल रहे है और जब वे वापिस आएंगे तो स्क्वाड मजबूत हो जाएगी।

उन्होंने अपने बयान में कहा “तिलक (Tilak Varma) फिलहाल कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए थोड़ा समय ले रहा है। वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी रहा है। जब वह वापसी करेगा तो टीम और भी मजबूत होगी। हां, हम सभी उसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

कैसा है तिलक वर्मा का हाल?

तिलक वर्मा (Tilak Varma) की फिटनेस को लेकर बात करें तो वह अब रिकवर कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद हैं। वहां वह मैच सिमुलेशन के जरिए वापसी की तैयारी कर रहे हैं। तिलक वर्मा 3 फरवरी को टीम इंडिया से जुड़ेंगे, जबकि 4 फरवरी को अभ्यास मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं।

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान