T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट फैंस अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर फोकस कर रहे हैं। क्या टीम इंडिया अपना टाइटल बचा पाएगी? सिलेक्टर्स ने जिस टीम पर भरोसा किया है, वो बैलेंस्ड लगती है, लेकिन इससे कुछ ऐसे सवाल भी उठते हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं।
T20 World Cup: क्या ये टीम इंडिया फिर बनेगी चैंपियन? 2026 स्क्वॉड की ताकत और कमजोरी यहां डिटेल में जानें
Will This Team India Be Champions Again: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। भारतीय टीम अपना कैंपेन 7 फरवरी से शुरू करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। 20 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के लिए 15 मेंबर वाली टीम का ऐलान किया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर चैंपियन बन पाएगी। नए और युवा चेहरों से सजी इस टीम में जहां भविष्य की झलक दिखती है, वहीं कुछ ऐसे पहलू भी हैं जो चिंता बढ़ाते हैं।
टीम इंडिया की ताकत
अगर टीम की ताकत की बात करें तो सबसे पहले बल्लेबाजी पर नजर जाती है। स्क्वॉड में ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं जो टी20 फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके साथ ही टीम में ऑलराउंडरों की भरमार है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। ये कॉम्बिनेशन टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया को अतिरिक्त बढ़त दिला सकता है। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट टीम की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है, जहां अनुभवी और युवा स्पिनरों का अच्छा मिश्रण नजर आता है।
टीम इंडिया की कमजोरी
हालांकि, कमजोरियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभव की कमी साफ दिखती है। स्क्वॉड में केवल दो अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को शामिल किया जा सकता था। वहीं बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े टूर्नामेंट के अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी खल सकती है। एशिया कप में तिलक वर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनका प्रदर्शन टीम की किस्मत तय कर सकता है।

T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
7 फरवरी, 2026: भारत बनाम यूएसए, मुंबई
12 फरवरी, 2026: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली
15 फरवरी, 2026: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
18 फरवरी, 2026: भारत बनाम नीदरलैंड्स, अहमदाबाद
T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन