तिरुवनंतपुरम में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये दो रिकॉर्ड, बस एक छक्का लगते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20I मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं।

iconPublished: 31 Jan 2026, 03:57 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 04:02 PM

Suryakumar Yadav Breaks Records in IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है। सूर्यकुमार यादव इस मैच में दो रिकॉर्ड बनाने के बहुत करीब हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज जीती है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कैंपेन इसी दिन से शुरू होगा।

नंबर 4 पर दर्ज करेंगे छक्कों का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का पहला बड़ा रिकॉर्ड नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए बनेगा। उन्होंने इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए अब तक टी20 क्रिकेट में 199 छक्के लगाए हैं। इसका मतलब है कि वह 200 छक्कों के लैंडमार्क तक पहुंचने से सिर्फ एक छक्का दूर हैं। अगर वह तिरुवनंतपुरम में एक भी छक्का लगाते हैं, तो वह नंबर 4 पर 200 छक्के लगाने वाले बैट्समैन के चुनिंदा ग्रुप में शामिल हो जाएंगे।

Suryakumar Yadav

कप्तान के तौर पर छक्कों का अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर बल्कि एक लीडर के तौर पर भी रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के करीब हैं। उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 49 छक्के लगाए हैं। आज एक और छक्का उन्हें उन महान कप्तानों की लिस्ट में शामिल कर देगा जिन्होंने कप्तानी करते हुए 50 छक्के लगाए हैं।

बतौर कप्तान Suryakumar Yadav का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने पहली बार 2023 में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने भारत को 42 मैचों में से 31 में जीत और 7 में हार दिलाई है, जिसमें दो टाई और दो बिना नतीजे वाले मैच शामिल हैं। कप्तान के तौर पर, सूर्यकुमार यादव का जीत का प्रतिशत 73.8 है, जिसे कोई हरा नहीं सकता।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?