Pratika Rawal: जल्द ही प्रतिका रावल को मिलेगा खुद का वर्ल्ड कप विनिंग मेडल, जय शाह को देना पड़ा दखल, जानें क्या है पूरा मामला?

Pratika Rawal: प्रतीका रावल सेमीफाइनल मैच से पहले चोट के कारण विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो गईं। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की।

iconPublished: 07 Nov 2025, 03:21 PM
iconUpdated: 07 Nov 2025, 03:30 PM

Pratika Rawal Women's World Cup 2025 Medal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वनडे वर्ल्ड कप जीतने के जश्न के बीच, सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को मेडल न मिलने का जो विवाद था, वह अब खत्म होने वाला है। चोट की वजह से सेमीफाइनल और फाइनल मैच नहीं खेल पाने वाली रावल को जल्दी ही उनका विजेता मेडल मिल जाएगा। इसके लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने खुद हस्तक्षेप किया।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की। ​​हालांकि, प्रतिका रावल (Pratika Rawal) सेमीफाइनल के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

प्रतिका रावल को मेडल क्यों नहीं मिला?

भारत ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह ऐतिहासिक खिताब जीता था। नियमों के मुताबिक, विनर स्क्वॉड के केवल 15 सदस्यों को ही मेडल दिए जाते हैं। चूंकि प्रतिका रावल (Pratika Rawal) की जगह शेफाली वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया था, इसलिए रावल को औपचारिक रूप से मेडल नहीं मिल पाया था।

Will soon receive Pratika Rawal Women's World Cup 2025 Medal after India won by 52 runs in IND vs SA

हालांकि, जब टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें प्रतिका रावल मेडल पहने नजर आईं। बाद में पता चला कि शायद ये उनकी किसी साथी खिलाड़ी का मेडल था।

जय शाह ने कराई व्यवस्था

सीएनएन न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में प्रतिका रावल ने खुद खुलासा किया कि उनकी समस्या जय शाह की दखलंदाजी से हल हुई। उन्होंने बताया, "जय शाह ने हमारे मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से टेक्स्ट किया और मेरे लिए एक अलग मेडल की व्यवस्था करने की बात कही। यह सुनकर मुझे बहुत भावुक महसूस हुआ।"

वर्ल्ड कप 2025 में Pratika Rawal का प्रदर्शन

प्रतीका रावल विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने सात मैचों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन