'Shreyas Iyer को ODI कप्तान...' रोहित की जगह अय्यर को वनडे कैप्टन के तौर पर देखना चाहती है आरजे महावश? SPORTS YAARI पर कही दिल की बात

RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में आरजे महावश से श्रेयस अय्यर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अय्यर के टीम इंडिया के वनडे कप्तान होने की उम्मीद जताई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Aug 2025, 05:17 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 05:25 PM

RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview: आरजे महावश इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में है। आरजे महावश के इंस्टाग्राम रील्स और पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस जमकर पसंद करते हैं। हाल ही में आरजे महावश से स्पोर्ट्स यारी ने कुछ सवाल किए जिसका उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया।

आरजे महावश (RJ Mahvash) ने CLT10 लीग में एक क्रिकेट टीम की सह-मालिक के तौर पर निवेश किया है। इस लीग में उन्होंने दावा किया है उनकी टीम काफी मजबूत है। इस दौरान उनसे जब श्रेयस अय्यर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अय्यर के टीम इंडिया के वनडे कप्तान होने की उम्मीद जताई।

किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है RJ Mahavash?

स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत के दौरान जब RJ Mahavash से ये सवाल किया गया कि मौजूदा टीम इंडिया में से कोई एक खिलाड़ी जो आपको अपनी टीम में लेना हो तो वो कौन होगा? इस सवाल के जवाब देने में आरजे महावश थोड़ी रुकी-झिझकी और फिर उन्होंने सोच-समझकर श्रेयस अय्यर का नाम लिया।

will shreyas iyer become team india ODI Captain RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview

जायसवाल और चहल को भी स्क्वॉड में मिलनी चाहिए जगह: RJ Mahavash

इसके बाद जब उनसे ये सवाल किया गया कि एशिया कप स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर का नाम न होने से क्या उन्हें बुरा लगा तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एशिया कप स्क्वॉड में उनकी जगह होनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही साथ मुझे ऐसा भी लगता है युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए।"

RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview
RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview

श्रेयस अय्यर के ODI कैप्टन बनने की उम्मीद कर रही आरजे महावश

इसके बाद आरजे महावश (RJ Mahvash) ने कहा, 'मैने सुना है कि श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाने वाली है। तो इसके लिए मैं उम्मीद करती हूं कि ऐसा ही हो।'

कौन होगा टीम इंडिया का नया ODI कैप्टन? श्रेयस अय्यर पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने खोला सारा चिट्ठा

क्या अय्यर बनने वाले हैं टीम इंडिया के ODI कैप्टन?

आपको बता दें कि कुछ समय पहले श्रेयस अय्यर के वनडे कप्तान बनने की चर्चाएं जोरों पर थी लेकिन बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह (कप्तानी में बदलाव) तो मेरे लिए भी खबर है। इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।

Read More: RJ Mahvash SPORTS YAARI Exclusive Interview: एशिया कप 2025 के स्क्वॉड से नजरअंदाज हुए युजवेंद्र चहल, क्या रहा आरजे महावश का रिएक्शन?

RJ MAHAVASH EXCLUSIVE INTERVIEW: आईपीएल में टीम खरीदने वाली है आरजे महावश? SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

ऑक्शन में RJ महवश और सनी लियोनी आईं नजर, 12.25 करोड़ में बिका खिलाड़ी; खूब जमा रंग

Follow Us Google News