Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। प्रतिका रावल चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का नाम आगे आ रहा है।
शेफाली वर्मा लेंगी प्रतीका रावल की जगह? IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले BCCI उठाएगा बड़ा कदम!
Will Shafali Verma Replace Pratika Rawal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही युवा ओपनर प्रतिका रावल घुटने और टखने में गंभीर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
इस संकट की घड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्थिति से निपटने के लिए एक अहम कदम उठाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए अनुभवी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को टीम में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।
ऐसे लगी प्रतिका रावल को चोट
प्रतिका रावल ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म दिखाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रन की यादगार पारी खेली थी और भारत को सेमीफाइनल की राह मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन रविवार, 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान प्रतिका रावल को गंभीर चोट लग गई। बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश में उनका दाहिना पैर फिसला और जमीन में फंस गया, जिससे उनके घुटने और टखने में तेज मोच आ गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से सहारे के साथ बाहर ले जाना पड़ा।

Shafali Verma ही क्यों?
प्रतिका रावल के बाहर होने से टीम के लिए ओपनिंग स्लॉट में एक बड़ा खालीपन आ गया है। बांग्लादेश के खिलाफ भले ही अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए टीम को ताबड़तोड़ और अनुभवी ओपनर की जरूरत है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को प्रतिका रावल के विकल्प के रूप में शामिल कर रहा है। भले ही शेफाली को शुरुआती स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उनका बड़ा मैच का अनुभव और तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है, खासकर तब जब भारत अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में है।
वर्ल्ड कप 2025 में प्रतिका रावल का प्रदर्शन
प्रतिका रावल टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने सात मैचों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा, जिसमें 37 चौके और चार छक्के शामिल थे।
Read More Here: