सचिन तेंदुलकर बनेंगे भारतीय क्रिकेट के 'बॉस'? BCCI अध्यक्ष बनने के राज से उठ गया पर्दा

Sachin Tendulkar: रोजर बिन्नी अक्टूबर 2022 से BCCI अध्यक्ष थे। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस पद को संभाल सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Sep 2025, 10:08 PM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 11:34 PM

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को इस वक्त नए अध्यक्ष की तलाश है। जुलाई में जब रोजर बिन्नी 70 साल के हुए तो उनका कार्यकाल खत्म हो गया। जिसके बाद से अब बीसीसीआई अपने नए अध्यक्ष की तलाश में जुट गई है।

बिन्नी अक्टूबर 2022 से BCCI अध्यक्ष थे। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस पद को संभाल सकते हैं। हालांकि, एसआरटी स्पोर्ट्स ने सचिन के हवाले से एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

Sachin Tendulkar होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष?

सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी ने एक बयान जारी करके राज से पर्दा उठाया। सचिन की कंपनी ने बयान में कहा, ‘हमें पता चला है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामांकित किए जाने के बारे में कुछ खबरें और अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे निराधार अटकलों पर ध्यान नहीं दें।’

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के महान खिलाड़ियों में लिया जाता है। वह टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक हैं। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं।

28 सितंबर को होंगे बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव

पदाधिकारियों के चुनाव 28 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में होंगे और ऐसी अटकलें हैं कि सर्वसम्मति से इस पद के लिए किसी बड़े क्रिकेटर से संपर्क किया जा सकता है। बीसीसीआई के कई स्टेकहोल्डर्स चाहते हैं कि नया अध्यक्ष कोई ऐसा पूर्व क्रिकेटर हो, जिसने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। बिन्नी से पहले सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तान इस पद को संभाल चुके हैं।

Read More: Joe Root: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस तरह शतक के मामले में आगे निकले इंग्लिश बल्लेबाज

IND vs PAK Ticket: नहीं बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? बोर्ड ने बताई सच्चाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2025 के बीच रोहित शर्मा ने दी गुड न्यूज, VIDEO में कही फैंस के दिल को छूने वाली बात

Follow Us Google News