Rohit Sharma-Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जब शुभमन गिल से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जो जबाव दिया उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
रोहित-कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027? वनडे कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने कह डाली बड़ी बात, हेड कोच गौतम गंभीर का क्या होगा रिएक्शन?

Table of Contents
Rohit Sharma-Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। जिससे पहले टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।
इस दौरान शुभमन गिल से जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने के बारे में सवाल किया गया तो शुभमन गिल ने ऐसा जबाव दिया जिसे सुनकर हर क्रिकेट फैन का दिन बन जाएगा।
Rohit Sharma-Virat Kohli खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027?
शुभमन गिल ने रोहित और विराट कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli) पर पूछे गए सवाल पर कहा कि टीम इंडिया को उनकी जरूरत है। गिल बोले, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली भाई ने भारत को कई मैच जिताए हैं। बहुत ही कम लोगों के पास ऐसी काबिलियत और अनुभव है। हमें उनकी वनडे टीम में जरूरत है।’
शुभमन गिल का बयान साफतौर पर इस ओर इशारा करता है कि रोहित और विराट दोनों वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की रणनीति का हिस्सा हैं। गिल की इस बात पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का क्या रिएक्शन होगा, ये देखने वाली बात होगी।
Gill said "Virat bhai & Rohit bhai have won so many games for India, very few have so much skill and experience. We need them in the ODI team". [Press] pic.twitter.com/n0am4HCHmR
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2025
Rohit Sharma के बारे में क्या बोले गिल?
शुभमन गिल ने आगे कहा कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी से बहुत कुछ सीखे हैं और वो भी उनकी तरह खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और ड्रेसिंग रूम में शांति रखना चाहेंगे। साथ ही शुभमन ने कहा कि वो हर फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।
CAPTAIN SHUBMAN GILL:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2025
“Want to win everything that we have in the upcoming months”.
pic.twitter.com/NgVdqonIq4
रोहित-कोहली पर होगी फैंस की नजर
शुभमन गिल, 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज से अपनी ODI कप्तानी की शुरुआत करेंगे। 25 साल के युवा कप्तान के कंधों पर इस सीरीज की पूरी जिम्मेदारी होगी। साथ ही साथ फैंस लंबे समय बाद रोहित-कोहली को नीली जर्सी में खेलते देखेंगे। रोहित और कोहली का वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें रोहित और कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसते दिखे।

India tour of Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पहला वनडे मुकाबला- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे मुकाबला- 23 अक्टूबर, एडिलेड, ओवल स्टेडियम
तीसरा वनडे मुकाबला- 25 अक्टूबर, सिडनी