T20 World Cup 2026: गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी इस समय टी20 क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रही है। PCB के चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद अब भारतीय टीम की जबरदस्त सफलता से हैरान और हैरान हैं।
गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की स्ट्रैटेजी अपनाएगा पाकिस्तान! T20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड में करेगा कॉपी-पेस्ट?
T20 World Cup 2026 Pakistan Squad: टी20 क्रिकेट में इस समय भारतीय टीम की रणनीति और आक्रामक अंदाज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी में टीम इंडिया ने ऐसा दबदबा बनाया है कि अब पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारत के इस ‘सक्सेस मॉडल’ से सीख लेने की बात खुलकर कर रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य चयनकर्ता और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख आकिब जावेद ने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि वे भारत की सफलता को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट की दिशा सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
टी20 में भारत का दबदबा
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त निरंतरता दिखाई है। आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया ने अपने पिछले 37 मैचों में से सिर्फ 5 मुकाबले गंवाए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी, साफ रोल्स और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट में भी अब इसी तरह के सिस्टम पर काम करने की बात हो रही है।

PCB चीफ सिलेक्टर का बयान
सूर्या की निडर कप्तानी और गंभीर के 'विनिंग माइंडसेट' ने भारतीय क्रिकेट को उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, जहां पहुंचना अब पाकिस्तान का सपना बन गया है। आकिब जावेद ने पीसीबी के पॉडकास्ट में कहा, "मैंने भारत की सफलता का गहन अध्ययन किया है। किसी भी देश की क्रिकेट तभी मजबूत होती है जब उसका टैलेंट क्वालिटी वाला हो। मैं भारत की उन योजनाओं को पाकिस्तान में लागू करने की कोशिश कर रहा हूं।"
आकिब ने पाकिस्तानी सिस्टम की कमियों पर भी साधा निशाना
आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट कुछ समय के लिए बुनियादी बातों से भटक गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ कप्तान, कोच या चयनकर्ता बदलने से हालात नहीं बदलते। जब तक घरेलू ढांचा मजबूत नहीं होगा, बेंच स्ट्रेंथ नहीं बढ़ेगी और खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं होगी, तब तक नतीजों में सुधार संभव नहीं है। इसी वजह से अब PCB का फोकस टैलेंट डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम सुधार पर है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन