पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड की चोटों को लेकर बढ़ी चिंता के बीच ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने उनकी फिटनेस का खुलासा किया है।
क्या टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस, हेजलवुड और टिम डेविड? ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने किया खुलासा
Australia squad update for T20 WC 2026: ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं, लेकिन टीम के कुछ बड़े नामों की फिटनेस ने चयनकर्ताओं और फैंस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। कप्तान पैट कमिंस, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये तीनों खिलाड़ी मेगा इवेंट से बाहर हो सकते हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इन चर्चाओं पर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ किया कि चोटों के बावजूद ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा बने हुए हैं और उनके टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में खेलने की संभावना पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
T20 WC 2026: पैट कमिंस को लेकर क्या है ताजा अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हाल ही में चोट से उबरकर एडिलेड टेस्ट में वापसी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अब भी पूरी तस्वीर साफ नहीं है। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक, कमिंस का चार हफ्ते बाद स्कैन किया जाएगा, जिससे यह तय होगा कि वह टी20 विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं।
मैकडोनाल्ड ने बताया कि कमिंस को 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा और मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

T20 WC 2026: जोश हेजलवुड की रिकवरी से बढ़ी उम्मीद
एशेज 2025-26 के दौरान चोट के चलते बाहर रहने वाले जोश हेजलवुड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम राहत की सांस लेती नजर आ रही है। शेफील्ड शील्ड मैच में चोटिल होने के बाद हेजलवुड लगातार रिहैब से गुजर रहे हैं।मैकडोनाल्ड ने कहा कि हेजलवुड दोबारा गेंदबाजी शुरू कर चुके हैं और उनकी रिकवरी सही दिशा में जा रही है। तय समयसीमा को देखते हुए उनके टी20 विश्व कप से पहले फिट होने की पूरी उम्मीद है।
T20 WC 2026: टिम डेविड की चोट पर क्या बोले कोच
बिग बैश लीग 2025-26 के दौरान होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए टिम डेविड बॉक्सिंग डे पर चोटिल हो गए थे। उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन की अहम पारी खेली, लेकिन रन चेज के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा।
मैकडोनाल्ड ने बताया कि 29 दिसंबर को डेविड का स्कैन होना है, जिससे यह साफ होगा कि चोट मांसपेशियों की है या टेंडन से जुड़ी। कोच का मानना है कि चोट की टाइमलाइन डेविड के पक्ष में रहेगी और वह किसी भी स्थिति में उपलब्ध हो सकते हैं।

T20 WC 2026: टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की राह
टिम डेविड का 2025 का टी20 प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी ताकत रहा है। उन्होंने साल भर में 56 मैचों में 1,231 रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। एशेज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर तैयारी टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में आयरलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ओमान के साथ रखा गया है। टीम 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन