'ये सवाल नहीं पूछना...', IND vs PAK सेमीफाइनल खेलने के सवाल पर फूटा शिखर धवन गुस्सा, VIDEO में निकाली भड़ास

Shikhar Dhawan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाना था। जिसे भारतीय खिलाड़ियों के बायकॉट करने की वजह से रद्द करना पड़ा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Jul 2025, 02:29 PM

WCL 2025, Shikhar Dhawan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था लेकिन वो रद्द हो गया। मुकाबला रद्द इसलिए हुआ क्योंकि पहलगाम आतंंकी हमले में आतंकवादियों ने मासूम भारतीयों से उनका धर्म पूछकर मार डाला था।

इस दर्द घटना का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया था। इस घटना के बाद से फैंस ने सरकार से ये मांग की थी भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह का कोई मुकाबला न खेला जाए। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और भारत चैंपियंस के खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना नाम वापस लिया था।

Shikhar Dhawan को आया गुस्सा

अब एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। WCL 2025 के दौरान शिखर धवन से जब ये सवाल किया गया कि क्या अगर सेमीफाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तो क्या वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे? ये सवाल सुनकर धवन का गुस्सा फूट गया।

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

क्या बोले शिखर धवन?

शिखर धवन ने इस सवाल के जवाब में कहा, “आप ये सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं। आपको ये नहीं पूछना चाहिए था। मैं बता दूं कि अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अब भी नहीं खेलूंगा।”

शिखर धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लीग में इंडिया चैंपियंस अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, जबकि पाकिस्तान अपने तीनों मैच जीत चुकी है।

क्या सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना था जो शिखर धवन (Shikhar Dhawan), हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, युसूफ पठान और युवराज सिंह और अन्य खिलाड़ियों के बायकॉट करने के बाद रद्द् करना पड़ा।

Read More: IND vs PAK, Asia Cup 2025: 'हम ही चू*या हैं...', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल देख बुरी तरह भड़के फैंस

IND vs PAK WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल! आगबबूला हुए फैंस तो इस भारतीय दिग्गज ने मैच खेलने से किया इनकार

इसके बाद भारत चैंपियंस ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेले और दोनों की मुकाबले गंवा दिए। जिसके चलते भारत पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है। ऐसे में सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस का पाकिस्तान से सामना होने की गुंजाइश न के बराबर है। इंडिया चैंपियंस को अगले दौर में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराना होगा, वहीं पाकिस्तान पहले ही अपने तीनों मैच जीत चुका है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का द एंड! WCL सहित एशिया कप में रद्द हो जाएंगे IND vs PAK के मैच?

ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम... टूटे पैर पर नहीं चढ़वाया प्लास्टर, पांचवे दिन करेंगे बल्लेबाजी?

चिड़िया की तरह उड़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा कैच, देखकर आंखें फटी; ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी20 जीता

Follow Us Google News