IND A vs PAK A: फिर आमने-सामने होंगी इंडिया-पाकिस्तान की टीम! हार का बदला लेने को तैयार होंगे भारत के 'शेर'

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमों के बीच मुकाबला होने की संभावना है। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

iconPublished: 19 Nov 2025, 05:02 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 05:22 PM

India and Pakistan Will Face Off Again: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए और पाकिस्तान ए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाया और अब टूर्नामेंट के सबसे अहम पड़ाव की ओर बढ़ चुकी हैं।

इंडिया ए ने जहां ओमान और यूएई जैसी टीमों को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया, वहीं पाकिस्तान ए ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीतकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में कदम रखा है। इससे यह संभावना बढ़ गई है कि इंडिया ए और पाकिस्तान ए (IND A vs PAK A) एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।

फिर आमने-सामने होंगी इंडिया-पाकिस्तान की टीम?

21 नवंबर 2025 को दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। पाकिस्तान ए का सामना ग्रुप ए की दूसरी नंबर की टीम से होगा, जबकि इंडिया ए ग्रुप ए की टॉप टीम से भिड़ेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (IND A vs PAK A) का हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा? जवाब है हाँ, बिल्कुल संभव है।

will India and Pakistan face off again in ACC Men's Asia Cup Rising Stars 2025 final IND A vs PAK A

IND A vs PAK A मैच का पूरा समीकरण

अगर इंडिया ए और पाकिस्तान ए (IND A vs PAK A) दोनों अपनी-अपनी सेमीफाइनल मैच जीत लेते हैं, तो फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ए ने इंडिया ए को हरा दिया था, इसलिए भारतीय खिलाड़ी अब उस हार का बदला लेने के मूड में हैं भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में इंडिया ए जोरदार प्रदर्शन करेगी और मैच रोमांचक होगा।

IND A vs PAK A दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • इंडिया ए स्क्वॉड: वैभव सूर्‍यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जीतेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नहल वढेरा, रमनदीप सिंह, अशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरुजपनीत सिंह, सुर्यांश शेडगे, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक।
  • पाकिस्तान ए स्क्वॉड: मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबसिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, आरफात मिन्हास।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट