Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांच और उत्साह लगातार बना हुआ है। अब तक टूर्नामेंट में दोनों धुरंधर दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और फैंस को एक और महामुकाबला देखने का मौका मिल सकता है।
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद, फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? जानिए क्या कहता है एशिया कप 2025 ताजा समीकरण

Asia Cup 2025 IND vs PAK Schedule: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं और दोनों ही मुकाबले ने रोमांच का चरम दिखाया। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या ये हाई-वोल्टेज क्लैश तीसरी बार भी देखने को मिलेगा? और अगर हां, तो कब और कैसे?
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) पहली बार इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुए थे। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे सुपर-4 मैच में आमने-सामने हुईं।
सुपर-4 का समीकरण
एशिया कप 2025 अब सुपर-4 स्टेज में है, जहां भारत ने शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारत के पास 2 अंक और +0.689 का रन रेट है। दूसरी ओर पाकिस्तान हार के बाद सबसे नीचे है, उसका रन रेट -0.689 है। शुरुआती मुकाबलों के बाद बांग्लादेश दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश का रन रेट पॉजिटिव है, जबकि श्रीलंका का निगेटिव।

कब होगा आगला IND vs PAK मैच?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों के पास अब 2-2 मैच बचे हैं। टीम इंडिया अगर अपनी लय कायम रखती है और बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है, तो उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। पाकिस्तान के लिए चुनौती ज्यादा कठिन है। भारत से हार झेलने के बाद अब उसे श्रीलंका (23 सितंबर) और बांग्लादेश (25 सितंबर) को हराना ही होगा।
अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीत लेता है और भारत भी बांग्लादेश (24 सितंबर) और श्रीलंका (26 सितंबर) पर जीत दर्ज करता है, तो फाइनल में एक बार फिर ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ का महामुकाबला तय हो जाएगा। यह खिताबी टकराव 28 सितंबर को खेला जाना है।
बांग्लादेश का अहम रोल
इस पूरे समीकरण में बांग्लादेश की भूमिका बेहद अहम है। टीम पहले ही सुपर-4 में एक मैच जीत चुकी है। अगर वह भारत या पाकिस्तान में से किसी को मात देती है, तो पूरा हिसाब बिगड़ सकता है और फाइनल की तस्वीर बदल सकती है।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट