Hardik Pandya: एशिया कप 2025 के लिए रवाना होते ही हार्दिक पांड्या सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी मुख्य कारन उनका नया लुक है। अब इसी नए लुक के साथ पांड्या इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।
खरते में है भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड! नए लुक के साथ एशिया कप में हार्दिक पांड्या रच सकते हैं ये इतिहास

Most Wickets in Men's Asia Cup T20: एशिया कप 2025 शुरू होने में तीन दिन से भी कम समय बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है और अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। जिसमें इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या की हो रही है। न सिर्फ मैदान पर उनकी वापसी को लेकर चर्चा हो रही है बल्कि पांड्या के नए लुक की भी खूब चर्चा हो रही है।
इन सबके बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए एशिया कप 2025 बेहद खास होने वाला है। इसके पीछे की वजह एक खास रिकॉर्ड है, जिसमें फिलहाल भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं। बता दें कि एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन भारतीय टीम 10 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी।
खरते में है भुवनेश्वर कुमार रिकॉर्ड
दरअसल, हम जिस खास रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वो एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का है। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में 6 मैचों में 5.34 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में भुवी और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच तीन खिलाड़ी हैं। इनमें से दो यूएई के हैं। जो इस बार यूएई टीम का हिस्सा नहीं हैं। एक अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। भुवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांड्या को तीन विकेट लेने होंगे।

- भुवनेश्वर कुमार (भारत): 6 मैच, 13 विकेट
- अमजद जावेद (यूएई): 7 मैच, 12 विकेट
- मोहम्मद नवीद (यूएई): 7 मैच, 11 विकेट
- राशिद खान (अफगानिस्तान): 8 मैच, 11 विकेट
- हार्दिक पांड्या (भारत): 8 मैच, 11 विकेट
- अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश): 5 मैच, 11 विकेट
नए लुक में दिखें Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब दुबई के लिए उड़ान भरने वाले थे, तब भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर उनका लुक बिल्कुल अलग था। लेकिन पांड्या के दुबई पहुंचते ही उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल दिया। जिसकी तस्वीरें खुद हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। पांड्या फेड हेयरकट में नजर आए। साथ ही, सैंडी ब्लोंड कलर के साथ वो बेहद स्टाइलिश लग रहे थे।
View this post on Instagram
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20 से 26 सितंबर: सुपर फोर
- 28 सितंबर: फाइनल
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई