T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बने रहने को लेकर उठ रहे सवालों पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने चुप्पी तोड़ी और अटकलों की सच्चाई बताई।
क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया छोड़ेंगे गौतम गंभीर? BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी
Gautam Gambhir future as Indian Head coach: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ अगले महीने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट को लेकर जहां सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं, वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट गलियारों तक, गंभीर के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच यह बहस छिड़ी हुई है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो सकता है। इसी बीच अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है और तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
Gautam Gambhir कब तक रह सकते हैं टीम इंडिया के कोच?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कार्यकाल में भारत ने सफेद गेंद के क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर बड़ी सफलता हासिल की। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जिसके बाद आलोचनाएं भी तेज हुईं।

इसी प्रदर्शन के आधार पर कुछ फैंस गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर आगे नहीं देखना चाहते। बावजूद इसके, बीसीसीआई के मौजूदा संकेत यही हैं कि गौतम गंभीर साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच बने रह सकते हैं।
देवजीत सैकिया ने अटकलों पर क्या कहा?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “140 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में हर कोई खुद को क्रिकेट एक्सपर्ट समझता है। सभी के अपने-अपने विचार हैं और लोकतांत्रिक देश में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। हम किसी को बोलने से नहीं रोक सकते।”

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स के बयानों के चलते सिर्फ अफवाहें फैल रही हैं, जबकि सच्चाई यह है कि बोर्ड के पास एक समर्पित क्रिकेट समिति है। इस समिति में पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल हैं और कोच को लेकर अंतिम फैसला वही समिति और चयनकर्ता मिलकर लेते हैं।
Gautam Gambhir की कोचिंग में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी की तैयारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया की कमान गौतम गंभीर को सौंपी गई। उनकी कोचिंग में भारत ने 2025 में एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतकर खुद को चैंपियन साबित किया।
Axar Patel की कब होगी वापसी? कैप्टन सूर्या ने दिया अपडेट
चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह