ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।

iconPublished: 24 Jul 2025, 10:22 AM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

ICC rules on substitute wicketkeeper in Test cricket: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। यह झटका विकेटकीपर बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में लगा। पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस चोट के बाद, फैंस जानना चाहते हैं कि क्या ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। ऐसे में हमारे साथ जानिए कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियम क्या कहते हैं।

कैसे चोटिल हुए पंत?

यह घटना तब हुई जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे और गेंद उनके दाहिने पैर में लगी। गेंद लगते ही वह जमीन पर बैठ गए और दर्द से कराह रहे थे। कुछ देर बाद फिजियो मैदान पर पहुंचे और जब पंत चलने में असमर्थ दिखे तो उन्हें बग्गी में अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पैर में सूजन है और स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है।

Rishabh Pant की जगह ध्रुव जुरेल करेंगे बल्लेबाजी?

अब सवाल यह उठता है कि क्या ध्रुव जुरेल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं? इस बारे में आईसीसी के नियम साफ हैं। आईसीसी के नियम 24.1.2 के अनुसार, कोई भी सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या कप्तानी नहीं कर सकता। हां, वह विकेटकीपिंग कर सकता है - लेकिन इसके लिए अंपायरों की अनुमति जरूरी है। 2017 से एमसीसी ने यह नियम लागू कर दिया है, ताकि अगर किसी खिलाड़ी को वास्तविक चोट या बीमारी हो, तो उसकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी विकेटकीपिंग कर सके।

will Dhruv Jurel get a chance to bat in place of Rishabh Pant ICC rules on substitute wicketkeeper in Test cricket

रिटायर्ड हर्ट पर आईसीसी के नियम

बल्लेबाजी की बात करें तो आईसीसी के नियम 25.4 के अनुसार, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को "रिटायर्ड हर्ट" माना जाएगा और वह दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब कोई विकेट गिर जाए या कोई अन्य खिलाड़ी भी चोटिल होकर मैदान छोड़ दे।

इसलिए, ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की जगह बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं है। हां, अगर पंत की हालत में सुधार होता है और टीम को जरूरत होती है, तो वह नियमों के तहत आगे चलकर दोबारा क्रीज पर लौट सकते हैं। अभी सबकी नजरें उनके मेडिकल अपडेट पर टिकी हैं।

Read More Here:

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News