क्या ओवल टेस्ट के 5वें दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे क्रिस वोक्स? साथी खिलाड़ी ने दिया ताजा अपडेट

Chris Woakes: क्या इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के 5वें दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे? इस सवाल का जवाब जो रूट ने दिया है।

iconPublished: 04 Aug 2025, 12:18 AM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Will Chris Woakes Bat On Oval Test Day 5: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट चौथे दिन बड़े ही दिलचस्प मुकाम पर रुक गया। बारिश के कारण चौथा दिन जल्द समाप्त करना पड़ा। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों के दरकार थी और उसी वक्त बारिश ने दस्तक दे दी। इंग्लैंड के पास 4 विकेट मौजूद हैं, जिसमें चोटिल क्रिस वोक्स भी शामिल हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या चोटिल क्रिस वोक्स पांचवें दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब जो रूट ने दे दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि वोक्स इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बैटिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे।

क्या 5वें दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे Chris Woakes?

Will Chris Woakes bat on IND vs ENG 5th day 5

जो रूट ने चौथा दिन समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि जरूरत पड़ने पर वोक्स पांचवें दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे। रूट ने कहा, "आपने उन्हें व्हाइट्स में देखा होगा। वो भी हमारी तरह इसमें शामिल हैं। यह सीरीज 'बॉडी ऑन लाइन' की तरह रही है। उन्होंने कुछ थ्रो डाउन लिए थे।"

इंग्लैंड ने वोक्स के बाहर होने का साझा किया था अपडेट

बता दें कि वोक्स को ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इंजरी के बाद वोक्स मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे और चौथे दिन तक मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं लौटे। हालांकि चौथे दिन वोक्स को ड्रेसिंग रूम में व्हाइट्स में देखा गया था। वहीं इंग्लैंड की तरफ से 1 अगस्त को जारी किए गए अपडेट में बताया गया था कि वोक्स अब इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।

इंग्लैंड को जीत के लिए 35 और भारत को 4 विकेट की दरकार

गौरतलब है कि पांचवें दिन इंग्लैंड मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार है। वहीं टीम इंडिया को जीत अपने नाम करने के लिए 4 विकेट चटकाने होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले के आखिरी दिन कौन सी टीम बाजी मारती है।

Read more: IND vs ENG 5th Test Day 4: बारिश ने डाला खलल, अंत में पलटी बाजी, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए 35 रनों की दरकार

चौथे दिन बारिश के कारण रुका ओवल टेस्ट, भारत को होगा फायदा? इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर

'कप्तानी मेरे लिए...', दिल्ली प्रीमियर लीग में कमान संभालने के लिए तैयार वंश बेदी, एमएस धोनी से सीखा गुण

Follow Us Google News