क्या रिंकू सिंह की शादी में आएंगे बॉलीवुड किंग शाहरुख खान? स्टार क्रिकेटर ने कर डाला बड़ा खुलासा

Rinku Singh: हाल ही में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (Priya Saroj) की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब उनकी शादी के चर्चे सुर्खियां बटोरने लगे हैं। ऐसे में जानते हैं कि क्या शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रिंकू सिंह की शादी में आएंगे या नहीं।

iconPublished: 23 Aug 2025, 02:49 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 02:52 PM

Rinku Singh Wedding Invitation: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही में सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) से सगाई की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। अब फैंस दोनों की शादी की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इसके साथ ही फैंस रिंकू सिंह (Rinku Singh) और प्रिया सरोज की शादी से जुड़ा सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उनकी शादी में शामिल होंगे या नहीं। जिसका जवाब खुद रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में दिया है।

रिंकू की शादी में शामिल होंगे किंग खान?

एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया कि सगाई से पहले उनकी शाहरुख खान से बात हुई थी और उन्होंने उन्हें इनवाइट भी किया था। रिंकू ने बताया, "शाहरुख सर ने मुझे बताया था कि वो शूटिंग में बहुत बिजी हैं, इसलिए वो नहीं आ पाएंगे। लेकिन हमारी टीम के सीईओ वेंकी सर वहां मौजूद थे।"

Will Bollywood King Shahrukh Khan come to Rinku Singh wedding with Priya Saroj Star cricketer reveal

आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू द्वारा 5 छक्के लगाने के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) से वादा किया था कि वो न सिर्फ उनकी शादी में आएंगे बल्कि वहां डांस भी करेंगे। रिंकू ने कहा कि उन्होंने शाहरुख सर को भी अपनी शादी में आने का न्योता दिया है और उन्हें उम्मीद है कि वह आएंगे।

कब होगी Rinku Singh की शादी?

रिंकू सिंह ने इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तारीख का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि शादी इसी साल हो जाएगी। घरेलू सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। घरवालों ने नवंबर 2025 की तारीख बताई है, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं है।" बता दें कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को लखनऊ में हुई थी।

कैसे शुरू हुई रिंकू और प्रिया की लव स्टोरी?

रिंकू सिंह ने बताया कि उनकी लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई, जब उन्होंने अपने गाँव में वोटिंग से जुड़ी किसी बात के लिए एक फैन पेज पर प्रिया की तस्वीर देखी। रिंकू ने बताया कि प्रिया को देखते ही वह उन्हें पसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज करने के बारे में सोचा, लेकिन मुझे लगा कि यह सही नहीं होगा।"

रिंकू ने आगे बताया कि जब प्रिया को उनकी कुछ तस्वीरें पसंद आईं, तो उन्होंने हिम्मत जुटाई और उन्हें मैसेज किया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और एक-दो हफ्ते में ही वे रोजाना बात करने लगे। रिंकू ने कहा, "मुझे 2022 से प्यार का एहसास होने लगा था।"

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News