खतरे में है विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्य? वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर BCCI की शर्त ने बढ़ाई टेंशन

ODI World Cup 2027: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की चर्चा शुरू हो गई है। खासकर यह चर्चा वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर भी चल रही है। कहा यह भी जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी इस मामले में कोई कदम उठा सकता है।

iconPublished: 10 Aug 2025, 11:21 AM
iconUpdated: 10 Aug 2025, 11:34 PM

BCCI on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत की हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई शानदार टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है। ये चर्चा विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर है। जिसके सीधे तौर पर वनडे वर्ल्ड कप 2027 से जोड़ा जा रहा है। उस टूर्नामेंट में उनकी मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

अब दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में यह सीरीज महज एक मुकाबला नहीं, बल्कि उनके वनडे करियर का संभावित आखिरी अध्याय बन सकती है।

BCCI की नई शर्त पर सबकी नज़र

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहता है, उसे घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेना होगा। खासकर, इस साल के अंत में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य होगा।

चयनकर्ताओं का मानना है कि खिलाड़ियों को 50 ओवर के फॉर्मेट की लय में बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। जिस तरह इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया था, उसी तरह अब यह नियम वनडे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा।

युवाओं को मौका देने की तैयारी

पर्दे के पीछे से चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रहे हैं। भारत के व्हाइट बॉल क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है और यही उनके वनडे संन्यास का कारण भी बन सकता है।

will BCCI take decision on Virat Kohli and Rohit Sharma Availability for ODI World Cup 2027 after India Tour of Australia 2025

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

वनडे सीरीज

  • पहला वनडे: 19 अक्तूबर (पर्थ स्टेडियम), सुबह 9:00 बजे
  • दूसरा वनडे: 23 अक्तूबर (एडिलेड ओवल), सुबह 9:00 बजे
  • तीसरा वनडे: 25 अक्तूबर (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), सुबह 9:00 बजे

टी20 सीरीज

  • पहला टी20: 29 अक्तूबर (मनुका ओवल), दोपहर 1:45 बजे
  • दूसरा टी20: 31 अक्तूबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), दोपहर 1:45 बजे
  • तीसरा टी20: 2 नवंबर (बेलरीव ओवल), दोपहर 1:45 बजे
  • चौथा टी20: 6 नवंबर (बिल पिप्पेन ओवल), दोपहर 1:45 बजे
  • पांचवां टी20: 8 नवंबर (द गाबा), दोपहर 1:45 बजे

Read More Here:

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

आकाश दीप पर ICC लगाएगा बैन? ओवल टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखने पर कोच ने की बोर्ड से सजा की मांग

संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

Follow Us Google News